हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में BJP ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन, बांटे लड्डू - कुल्लू बीजेपी ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित हनुमान मंदिर में जिला बीजेपी युवा मोर्चा ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजयुमो के महामंत्री ज्योति कपूर विशेष रूप से शामिल हुए.

Kullu BJP Yuva Morcha celebrated CM Jairam Thakur birthday
Kullu BJP Yuva Morcha celebrated CM Jairam Thakur birthday

By

Published : Jan 6, 2021, 2:04 PM IST

कुल्लूः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जन्मदिन जहां शिमला में कार्यकर्ताओं ने मनाया गया. वहीं, जिला कुल्लू बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से भी मुख्यमंत्री की लंबी आयु के लिए हवन किया गया. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर में लड्डू भी बांटे.

सीएम के जन्मदिन पर कार्यकरताओं ने कार्यक्रम का किया आयोजन

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित हनुमान मंदिर में जिला बीजेपी युवा मोर्चा ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजयुमो के महामंत्री ज्योति कपूर विशेष रूप से शामिल हुए.

वीडियो.

मुख्यमंत्री की लंबी आयु के लिए दी आहुति

वहीं, जिला कुल्लू बीजेपी के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने भी हवन यज्ञ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की लंबी आयु के लिए आहुति दी. इस दौरान जहां मुख्यमंत्री की लंबी आयु के लिए भाजयुमों के कार्यकर्ताओं की ओर से महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया तो वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को भी जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.

प्रदेश भर में कार्यक्रम का किया आयोजन

जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले 3 सालों में हिमाचल के विकास की नई गाथा लिखी है और कई योजनाओं के माध्यम से आज गरीब स्वरोजगार की ओर भी बढ़ा है. कोरोना काल में भी मुख्यमंत्री ने खुद खतरे में रहते हुए विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया.

जिसका नतीजा यह है कि आज प्रदेश में कोरोना के मामले बहुत कम है और प्रदेश एक बार फिर से आर्थिक विकास की ओर बढ़ा है. गौर रहे कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपना 56 वां जन्मदिन दिवस मना रहे हैं. भाजपा युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश भर में ऐसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details