कल्लूः जिला कुल्लू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वीरवार को भाजपा की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों को फल, मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया. इस मौके पर सभी बीजीपी नेताओं ने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की. साथ ही अस्पताल में मरीजों को फल, मास्क और सेनिटाइजर बांटे.
इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसे कार्य किए जो दशकों से रुके पड़े थे. पड़ोसी मुल्क भी भारत को महाशक्ति मानकर अब आंखें दिखाने से कतराने लगे हैं. प्रधानमंत्री अब अपने जन्मदिन के ही इस महीने में कुल्लू और लाहौल स्पीति व लेह को अटल रोहतांग टनल का तोहफा देने वाले हैं.