कुल्लूः विश्व के सबसे ऊंचे गांव कौमिक में दो दिवसीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम व एनरूट स्पीति एमटीबी चैलेंज के सहयोग से द्वितीय वर्ष रैली आयोजित हुई. बता दें कि कौमिक गांव समुद्र तल से 15 हजार 27 फीट की उंचाई पर स्थित है.
एनरूट स्पीति एमटीबी चैलेंज में प्रथम स्थान शिवेन ने हासिल किया. ताबो से कौमिक तक 65 किलोमीटर के रूट को शिवेन ने 3 घंटे 25 मिनट में पूरा किया. जबकि दूसरे स्थान पर रोहित रहे जिन्होंने रूट को 3 घंटे 26 मिनट में पूरा किया. वहीं, तीसरे स्थान पर हुकुम रहे जिन्होंने अपनी रेस 3 घंटे 32 मिनट में पूरी की. मुख्यातिथि एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
समापन कार्यक्रम में एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इसके साथ ही विश्ष्ठि अतिथि कौमिक गोम्पा के लामा नोबांग उपस्थित रहे. एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि इस तरह की साइकिल रैली का आयोजन करना चाहिए. ये अपने आप में रिकॉर्ड है कि विश्व के सबसे उंचे गांव में रैली का समापन हुआ. यहां के युवाओं को कार्य सराहनीय है. स्थानीय प्रशासन साइकिल रैली को और बढ़ावा देने के लिए हर प्रयास किया जाएगा.