हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विश्व के सबसे ऊंचे गांव कौमिक में साइकिल रैली का आयोजन, 65 km रूट 3 घंटे 25 मिनट में पूरा कर शिवेन बने विजेता - एनरूट स्पीति

विश्व के सबसे ऊंचे गांव कौमिक में दो दिवसीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में शिवेन ने प्रथम स्थान हासिल किया.

Kullu bicycle rally organized

By

Published : Sep 18, 2019, 10:56 AM IST

कुल्लूः विश्व के सबसे ऊंचे गांव कौमिक में दो दिवसीय साइकिल रैली का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम व एनरूट स्पीति एमटीबी चैलेंज के सहयोग से द्वितीय वर्ष रैली आयोजित हुई. बता दें कि कौमिक गांव समुद्र तल से 15 हजार 27 फीट की उंचाई पर स्थित है.

एनरूट स्पीति एमटीबी चैलेंज में प्रथम स्थान शिवेन ने हासिल किया. ताबो से कौमिक तक 65 किलोमीटर के रूट को शिवेन ने 3 घंटे 25 मिनट में पूरा किया. जबकि दूसरे स्थान पर रोहित रहे जिन्होंने रूट को 3 घंटे 26 मिनट में पूरा किया. वहीं, तीसरे स्थान पर हुकुम रहे जिन्होंने अपनी रेस 3 घंटे 32 मिनट में पूरी की. मुख्यातिथि एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

समापन कार्यक्रम में एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इसके साथ ही विश्ष्ठि अतिथि कौमिक गोम्पा के लामा नोबांग उपस्थित रहे. एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि इस तरह की साइकिल रैली का आयोजन करना चाहिए. ये अपने आप में रिकॉर्ड है कि विश्व के सबसे उंचे गांव में रैली का समापन हुआ. यहां के युवाओं को कार्य सराहनीय है. स्थानीय प्रशासन साइकिल रैली को और बढ़ावा देने के लिए हर प्रयास किया जाएगा.

वहीं, इस मौके पर एनरूट स्पीति के अध्यक्ष छवांग तेंडिंग ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कहा कि पिछले साल हमने इस रैली को शुरू करने का फैसला लिया था. इस रैली के प्रति स्थानीय युवाओं के साथ ही प्रदेश के अन्य देशों से भी प्रतिभागी भी हिस्सा लेने के लिए आने लगे हैं. रैली का लक्ष्य लाहुल स्पीति के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतराट्रीय स्तर मंच मुहैया करवाना है.

स्पीति पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. इस साइकिल रैली के माध्यम से पर्यटकों को आर्कषित किया जा सकता है. स्पीति के युवाओं को स्टेमिना काफी अधिक होता है, ऐसे में साइकिल रैली उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- स्वच्छता कार्यक्रम में रामस्वरूप शर्मा ने शिरकत, बोले- स्वच्छ भारत अभियान पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details