कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में ऑटो की पासिंग फीस बढ़ाने का ऑटो चालक विरोध कर रहे हैं. इसी के तहत जिला कुल्लू में ऑटो चालक यूनियन ने एडीएम को ज्ञापन (kullu auto union meets sdm) सौंपा. ज्ञापन के जरिए ऑटो चालकों ने प्रदेश सरकार से एक दम से 5 गुना फीस बढ़ाई गई है उसे तुरंत प्रभाव से कम करने की मांग की (Auto passing fee hike) है. हिमाचल प्रदेश ऑटो यूनियन के चेयरमैन राजकुमार का कहना है कि पहले ऑटो की पासिंग फीस ₹1000 थी, लेकिन सरकार ने इसे एक हजार से बढ़ाकर साढ़े 4 हजार रुपए कर दिया है, जो कि गरीब ऑटो चालकों के साथ अन्याय है.
ऑटो की पासिंग फीस पर भड़के चालक, प्रदेश सरकार से कि ये मांग - kullu auto union meets sdm
ऑटो की पासिंग फीस बढ़ाने को लेकर जिला कुल्लू के ऑटो चालक यूनियन ने एडीएम को ज्ञापन (kullu auto union met sdm) सौंपा. ज्ञापन के जरिए ऑटो चालकों ने प्रदेश सरकार से एक दम से 5 गुना फीस बढ़ाई गई है उसे तुरंत प्रभाव से कम करने की मांग की (Auto passing fee hike) है. वहीं ऑटो चालक ने प्रशासन के साथ आरटीए मीटिंग करने की भी मांग की है.
![ऑटो की पासिंग फीस पर भड़के चालक, प्रदेश सरकार से कि ये मांग kullu auto union meets sdm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15129039-thumbnail-3x2-kullu.jpg)
अगर सरकार ऑटो की पासिंग फीस को साढ़े 4 हजार रुपए करती है तो इसकी वैधता भी 5 साल की जानी चाहिए, ताकि ऑटो चालकों को राहत मिल सके. वहीं ज्ञापन के माध्यम से ऑटो चालकों ने प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि ऑटो चलाने का दायरा 20 किलोमीटर की दूरी तक मनाया गया (Auto drivers on passing fee hike) है. ऐसे में इस 20 किलोमीटर की दूरी को भी बढ़ाया जाए. इसके अलावा लंबे समय से आरटीए की बैठक भी नहीं की गई है.
हिमाचल प्रदेश ऑटो यूनियन (Himachal Pradesh Auto Union) के चेयरमैन राज कुमार ने बताया कि आरटीए की बैठक न होने से ऑटो के दस्तावेजों संबंधी मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार परिवहन विभाग को निर्देश जारी करें, ताकि पूरे हिमाचल में आरटीए की बैठक आयोजित की जा सके और लंबे समय से लंबित पड़े दस्तावेज भी पूरे हो सके. राजकुमार ने प्रदेश सरकार से मांग रखी कि ऑटो चालक एक गरीब तबके से आता है और उसे राहत देने के लिए सरकार जल्द से जल्द पासिंग फीस विषय में उन्हें राहत प्रदान करें.