कुल्लू: भुंतर हवाई अड्डे (kullu bhuter airport) से अब सैलानियों की सुविधा के लिए जल्द ही एटीआर 42 विमान की उड़ान शुरू होगी. इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने भी भरोसा दिलाया है और उन्होंने विभिन्न विमान कंपनियों के साथ भी वार्ता शुरू कर दी है, ताकि दिल्ली से भुंतर के लिए जल्द से जल्द एटीआर की उड़ान संभव हो सके. यह जानकारी गुरुवार को कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने दी है.
उन्होंने कहा कि बीते दिसंबर माह में केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने कुल्लू जिले का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे के कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया था. केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह के साथ मुलाकात के दौरान भुंतर हवाई अड्डे में उड़ानों के बारे उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा था. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री की ओर एक लेटर आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भुंतर हवाई अड्डा में एटीआर 42 विमान की उड़ान की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ भी बैठक की है और विभिन्न विमान कंपनियों को भी इस बारे दिशा निर्देश जारी किए हैं.