कुल्लूः इटली में संपन्न हुई यूरोपियन मास्टर्स गेम्स में भाला फेंक स्पर्धा में कुल्लू के किशन लाल ने रजत पदक जीत कर देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है. सोमवार को यूरोपियन मास्टर्स गेम्स में सिल्वर पदक विजेता किशन लाल को डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने सम्मानित किया.
किशन लाल कुल्लू जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सारी-भेखली में डीपीई के पद पर सेवारत हैं. वह कुशल एथलीट हैं. राष्ट्रीय स्तर पर कई बार अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर चुके हैं. यूरोपियन मास्टर्स गेम्स में रजत पदक जीतने पर उपायुक्त ने किशन लाल को बधाई दी. उन्हें जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया.