हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

KULLU: अब हेलीकॉप्टर से मलाणा भेजा जाएगा राशन, पंचायत में जल्द बहाल होगी बिजली-पानी की व्यवस्था - हेलीकॉप्टर से मलाणा भेजा जाएगा राशन

कुल्लू की ग्राम पंचायत मलाणा (Malana panchayat of kullu) में बीते सप्ताह बादल फटने से (Cloudburst in Kullu) जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. तो वहीं बिजली व पानी की व्यवस्था भी अभी तक वहां बहाल नहीं हो पाई है. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है कि पंचायत में राशन हेलीकॉप्टर की मदद से पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा बिजली-पानी की व्यवस्था भी जल्द बहाल की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

हेलीकॉप्टर से मलाणा भेजा जाएगा राशन
हेलीकॉप्टर से मलाणा भेजा जाएगा राशन

By

Published : Jul 15, 2022, 11:16 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत मलाणा (Malana panchayat of kullu) में बीते सप्ताह बादल फटने से (Cloudburst in Kullu) जहां सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. तो वहीं बिजली व पानी की व्यवस्था भी अभी तक वहां बहाल नहीं हो पाई है. ऐसे में लोगों को राशन के लिए भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब प्रशासन के द्वारा राशन भेजने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की जाएगी गांव में मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए मलाणा गांव के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक (ADM Kullu Prashant Sirkek) से मिला.

इस दौरान कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी उनके साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे. मलाणा पंचायत के प्रधान राजूराम ने बताया कि मलाणा में आई बाढ़ के कारण सड़क पूरी तरह से टूट गई है और गांव तक जाने वाला रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है. अब सबसे बड़ी समस्या गांव में राशन की आ रही है. उन्होंने कहा कि गांव में बिजली व पानी न होने के चलते भी ग्रामीण खासे परेशान है. पंचायत प्रधान राजूराम ने बताया कि गांव के रास्ते क्षतिग्रस्त होने से मरीजों को पीठ पर ढोकर जरी तक ले जाना पड़ रहा है.

राजूराम ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द गांव के लिए सड़क की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा गांव में बिजली व पानी की व्यवस्था को भी बहाल किया जाए, ताकि लोगों को दिक्क्तें पेश न आए. वहीं एडीएम प्रशांत सरकेक ने बताया कि गांव के लिए प्रशासन की और से टीम मौके पर भेजी जाएगी और किस तरह से वहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन उतारा जा सकता है. उसका भी निरीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा बिजली व पानी की व्यवस्था को बहाल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details