कुल्लू:जिला कुल्लू की सैंज घाटी के शेंशर में 4 जुलाई को हुए बस हादसे (Bus Accident in Kullu) की मजिस्ट्रेट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. प्रशासन ने रिपोर्ट तैयार कर (Kullu Bus accident Magistrate report) इसे प्रदेश सरकार को भेज दिया है. वहीं इस जांच रिपोर्ट के आधार पर अब कई अधिकारियों पर गाज गिरने का अंदेशा जताया जा रहा है. बता दें कि हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस हादसे में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे.
जिसके बाद कुल्लू प्रशासन ने जांच (Magistrate Inquiry in kullu Bus accident) के लिए एक कमेटी का गठन किया था और कमेटी के द्वारा प्रभावित ग्रामीणों तथा सरकार के अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए गए थे. अब इसी जांच के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी गई है. मामले की जांच के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक को नियुक्त किया गया था. लेकिन उनके कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इस रिपोर्ट को भेजने में देरी हुई.
राहत बचाव कार्य में देरी के आरोप: शेंशर में हुए इस बस हादसे के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि समय पर राहत बचाव कार्य नहीं शुरू होने के चलते इस हादसे में 13 लोगों की जान गई थी. ग्रामीणों का कहना था की न तो समय रहते प्रशासन मौके पर पहुंचा और न ही एंबुलेंस. वहीं, हादसे के बाद सीएम जयराम ठाकुर भी मौके पर पहुंचे थे और हादसे में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे. ऐसे में जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.