हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू बस हादसा: सरकार को भेजी गई जांच रिपोर्ट, अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, 13 लोगों की हुई थी मौत - कुल्लू बस हादसा

कुल्लू जिले की सैंज घाटी के शेंशर में हुए बस हादसे (Bus Accident in Kullu) की मजिस्ट्रेट रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेज दी ई है. वहीं इस जांच रिपोर्ट के आधार पर अब कई अधिकारियों पर गाज गिरने का अंदेशा जताया जा रहा है. इस हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे में जांच के आदेश दिए थे. पढ़ें पूरी खबर..

कुल्लू बस हादसा
कुल्लू बस हादसा

By

Published : Aug 2, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 5:19 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की सैंज घाटी के शेंशर में 4 जुलाई को हुए बस हादसे (Bus Accident in Kullu) की मजिस्ट्रेट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. प्रशासन ने रिपोर्ट तैयार कर (Kullu Bus accident Magistrate report) इसे प्रदेश सरकार को भेज दिया है. वहीं इस जांच रिपोर्ट के आधार पर अब कई अधिकारियों पर गाज गिरने का अंदेशा जताया जा रहा है. बता दें कि हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस हादसे में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे.

जिसके बाद कुल्लू प्रशासन ने जांच (Magistrate Inquiry in kullu Bus accident) के लिए एक कमेटी का गठन किया था और कमेटी के द्वारा प्रभावित ग्रामीणों तथा सरकार के अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए गए थे. अब इसी जांच के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी गई है. मामले की जांच के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक को नियुक्त किया गया था. लेकिन उनके कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इस रिपोर्ट को भेजने में देरी हुई.

राहत बचाव कार्य में देरी के आरोप: शेंशर में हुए इस बस हादसे के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि समय पर राहत बचाव कार्य नहीं शुरू होने के चलते इस हादसे में 13 लोगों की जान गई थी. ग्रामीणों का कहना था की न तो समय रहते प्रशासन मौके पर पहुंचा और न ही एंबुलेंस. वहीं, हादसे के बाद सीएम जयराम ठाकुर भी मौके पर पहुंचे थे और हादसे में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे. ऐसे में जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

हादसे में 13 लोगों की गई थी जान: पीछले महिने 4 जुलाई को सैंज घाटी के शेंशर में एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी (Kullu bus accident) थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई थी और सिर्फ बस के चालक और परिचालक ही बच पाए थे. हादसा सड़क के साथ लगे डंगे की मिट्टी धंसने के चलते हुआ था. वहीं, गुस्साए ग्रामीणों की मांग के चलते सरकार ने बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे.

इसकी जिम्मेदारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू प्रशांत सरकैक को सौंपी (ADM Kullu Prashant Sirkek) गई थी. उनकी अध्यक्षता में गठित टीम ने लगभग दो सप्ताह तक लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और सैंज की दो बड़ी परियोजनाओं एनएचपीसी, एपीपीसीएल और दो अन्य प्रोजेक्ट के अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं. निजी बस ऑपरेटरों, चालक-परिचालक और 60 स्थानीय ग्रामीणों के बयान भी कलमबंद किए गए हैं.

सरकार को भेजी गई रिपोर्ट:उपायुक्तकुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने बताया कि शेंशर निजी बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है. इसकी प्रतिलिपि राजस्व सचिव और परिवहन सचिव को भी भेजी गई है. अब सरकार इसमें अंतिम निर्णय लेगी.

Last Updated : Aug 2, 2022, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details