हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, कहा: भाजपा को कोरोना के बीच मिशन रिपीट की चिंता

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल में कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के बीच सत्ताधारी बीजेपी सरकार को मिशन रिपीट की चिंता है. कोरोना से निपटने की बजाय जयराम सरकार की ओर से मिशन रिपीट के दावे करना हास्यास्पद है.

Kuldeep Rathore in Kullu
कुल्लू में कुलदीप राठौर

By

Published : Aug 24, 2020, 8:48 AM IST

कुल्लू: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के लारजी पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. प्रदेश कांग्रेस के सचिव आदित्य विक्रम सिंह और बीसीसी के अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एकता का संदेश दिया और 2022 में सरकार बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल में कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के बीच उससे निपटने की बजाय सत्ताधारी बीजेपी सरकार को मिशन रिपीट की चिंता है. कोरोना से निपटने की बजाय जयराम सरकार की ओर से मिशन रिपीट का दावा करना हास्यास्पद है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा में मिशन रिपीट की बात कही है. प्रदेश सरकार के मुख्यामंत्री अपनी राजनीतिक बैठकें कर कोरोना संक्रमण को फैलाने में लगे हैं.

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि टेस्टिंग मशीन की गुणवत्ता भी संदेह के घेरे में है. यही वजह है कि प्रदेश कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की ओर बढ़ता जा रहा है. क्वारंटाइन केंद्रों में न तो खाने पीने की सही व्यवस्था है और न ही साफ-सफाई की. इन केंद्रों में रहकर एक स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हो सकता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार के शासन में सूबे के लोग बेहाल हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सेब सीजन में किसानों और बागवानों को सरकार ने कोई राहत प्रदान नहीं की है. सरकार ने बागवानों को नेपाली मजदूर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. इसके चलते प्रदेश के किसानों-बागवानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गांव स्तर पर काम कर कर रहा है. कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सक्रिय और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट है. उन्होंने सामाजिक दूरी के नियमों समेत आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:27 अगस्त तक हिमाचल में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details