हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

90 दिन पूरे होने के बाद भी सरकार ने पूरा नहीं किया वादा, उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी क्षत्रिय महासभा

पर्यटन नगरी कुल्लू में क्षत्रिय महासभा की एक बैठक हुई. इस बैठक में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सवर्ण आयोग के गठन के लिए 90 दिन का समय दिया था. यह अवधि पूरी हो चुकी है, लेकिन सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है. ऐसे में प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में क्षत्रिय महासभा अपना उम्मीदवार उतारकर सरकार को अपनी ताकत का एहसास दिलाएगी.

kshatriya-mahasabha-meeting-in-kullu
फोटो.

By

Published : Jul 18, 2021, 2:00 PM IST

कुल्लू:क्षत्रिय महासभा की एक बैठक रविवार को कुल्लू जिला मुख्यालय में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने महासभा के पदाधिकारियों के साथ सवर्ण आयोग की मांग को लेकर आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की.

इस मौके पर महासभा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शिमला में प्रदेश स्तर पर सवर्ण आयोग के गठन को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से 90 दिनों के भीतर सवर्ण आयोग के गठन को लेकर आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक सवर्ण आयोग के गठन को लेकर सरकार संजीदा नहीं दिख रही है. सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो मंडी उपचुनाव में क्षत्रिय महासभा के प्रत्याशी को भी उतारा जाएगा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हमारा मकसद चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि प्रदेश सरकार को यह बताना है कि सवर्ण समाज अगर एकजुट हो तो राजनीतिक फेरबदल भी प्रदेश में हो सकता है. साथ ही, सवर्ण समाज को एकजुट करने के लिए प्रदेश भर में रथ यात्रा भी निकाली जाएगी ताकि लोग सवर्ण आयोग के गठन को लेकर जागरूक हो सके. अगर मांगे नहीं मानी साथ है तो आगामी समय में विधानसभा का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे.

भूपेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है की प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के 90 दिन बीत गए, लेकिन सरकार सवर्ण आयोग के गठन को लेकर संजीदा नहीं दिख रही है. ऐसे में अगर सरकार ने जल्द कोई फैसला नहीं लिया तो प्रदेशभर में चक्का जाम भी किया जाएगा.

गौर रहे कि राजधानी शिमला में सामान्य वर्ग संयुक्त मंच की ओर से सवर्ण आयोग के गठन को लेकर भूख हड़ताल की गई थी, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने 90 दिन में आयोग के गठन की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: बड़ा सवाल: क्या हिमाचल में बदलेगा जयराम सरकार का चेहरा, कैबिनेट में होगा फेरबदल!

ABOUT THE AUTHOR

...view details