कुल्लू:क्षत्रिय महासभा की एक बैठक रविवार को कुल्लू जिला मुख्यालय में आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने महासभा के पदाधिकारियों के साथ सवर्ण आयोग की मांग को लेकर आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की.
इस मौके पर महासभा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शिमला में प्रदेश स्तर पर सवर्ण आयोग के गठन को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से 90 दिनों के भीतर सवर्ण आयोग के गठन को लेकर आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक सवर्ण आयोग के गठन को लेकर सरकार संजीदा नहीं दिख रही है. सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो मंडी उपचुनाव में क्षत्रिय महासभा के प्रत्याशी को भी उतारा जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि प्रदेश सरकार को यह बताना है कि सवर्ण समाज अगर एकजुट हो तो राजनीतिक फेरबदल भी प्रदेश में हो सकता है. साथ ही, सवर्ण समाज को एकजुट करने के लिए प्रदेश भर में रथ यात्रा भी निकाली जाएगी ताकि लोग सवर्ण आयोग के गठन को लेकर जागरूक हो सके. अगर मांगे नहीं मानी साथ है तो आगामी समय में विधानसभा का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे.