हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2021: कुल्लू में डीजे की धुन पर मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी - कृष्ण जन्माष्टमी

देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ कुल्लू में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. ढालपुर मैदान में युवाओं ने डीजे की धुन पर नृत्य कर हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाई. डालपुर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया और मंगलवार शाम के समय कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का समापन किया गया.

krishna janmashtami festival
जन्माष्टमी का त्योहार

By

Published : Aug 31, 2021, 5:58 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में मंगलवार को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, तो वहीं ढालपुर में डीजे की धुन पर युवाओं ने भी खूब नृत्य किया. इसके अलावा ढालपुर में भगवान कृष्ण के बाल रूप के दर्शन को भी दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही.

कुल्लू की कृष्णा उमंग समिति के द्वारा हर साल ढालपुर में जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिनों तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल भी कृष्णा उमंग समिति के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया और मंगलवार शाम के समय कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का समापन किया गया. कृष्णा उमंग समिति के अध्यक्ष ललित कुमार का कहना है कि बीते साल कोरोना वायरस की वजह से इस कार्यक्रम को नहीं कर पाए थे, लेकिन अब की बार इस कार्यक्रम को ढालपुर मैदान में धूमधाम से आयोजित किया गया.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि सोमवार रात भगवान कृष्ण के बाल रूप मूर्ति को सतांजे (सात अनाज) के पिंड में रखा गया और रात 12:00 बजे उसका प्रकट उत्सव भी मनाया गया. रात भर भक्तों के द्वारा यहां भजन कीर्तन का दौर जारी रहा. वहीं, मंगलवार को दोपहर बाद ढालपुर मैदान में श्रद्धालुओं के लिए डीजे की भी व्यवस्था की गई थी.

ललित कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण के फैलने का डर के चलते अबकी बार देवी-देवताओं का आमंत्रण व भंडारे का आयोजन ढालपुर मैदान में नहीं किया गया. इस खास मौके पर सभी लोगों के सहयोग से भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर आनंद उत्सव कार्यक्रम दो दिनों तक धूमधाम से आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें:मणिमहेश यात्रा: जन्माष्टमी के मौके पर डल झील में 3 सौ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ये भी पढ़ें:मनाली में शुरू हुई तेलुगू फिल्म की शूटिंग, सुनील शेट्टी ने स्थानीय युवाओं से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details