कुल्लू: जिला कुल्लू में मंगलवार को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, तो वहीं ढालपुर में डीजे की धुन पर युवाओं ने भी खूब नृत्य किया. इसके अलावा ढालपुर में भगवान कृष्ण के बाल रूप के दर्शन को भी दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही.
कुल्लू की कृष्णा उमंग समिति के द्वारा हर साल ढालपुर में जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिनों तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल भी कृष्णा उमंग समिति के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया और मंगलवार शाम के समय कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का समापन किया गया. कृष्णा उमंग समिति के अध्यक्ष ललित कुमार का कहना है कि बीते साल कोरोना वायरस की वजह से इस कार्यक्रम को नहीं कर पाए थे, लेकिन अब की बार इस कार्यक्रम को ढालपुर मैदान में धूमधाम से आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा कि सोमवार रात भगवान कृष्ण के बाल रूप मूर्ति को सतांजे (सात अनाज) के पिंड में रखा गया और रात 12:00 बजे उसका प्रकट उत्सव भी मनाया गया. रात भर भक्तों के द्वारा यहां भजन कीर्तन का दौर जारी रहा. वहीं, मंगलवार को दोपहर बाद ढालपुर मैदान में श्रद्धालुओं के लिए डीजे की भी व्यवस्था की गई थी.