किन्नौर:हिमाचल केकिन्नौर विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) के मद्देनजर प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इस बार विधानसभा चुनावों में एक भी नया युवा मतदाता मतदान से वंचित न रहे इसके लिए जिले में एक विशेष अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत लगातार जिले के लोगों और युवाओं को प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जागरूक किया जा रहा है. ताकि सभी नए युवा अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. (Kinnaur Assembly Constituency)
जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं और जिले के सभी ग्राम पंचायतों में नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है. मृतक मतदाताओं को सूची से बाहर किया गया है. वहीं, जिस मतदाता ने किन्नौर विधानसभा क्षेत्र को छोड़ दिया है उनके नाम भी मतदाता सूची से हटाए गए हैं.