कुल्लू:हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों जिला कुल्लू खूब चर्चाओं में है. दरअसल बंजार विधानसभा की बात करें तो यहां से पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता खीमी राम शर्मा ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. खीमी राम शर्मा के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद (Khimi Ram Sharma will contest the election) भाजपा में भी खलबली मच गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता खीमी राम शर्मा का चुनाव लड़ना, वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी के लिए आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
बता दें कि खीमी राम शर्मा भाजपाा के वरिष्ठ नेता हैं और वह पूर्व मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष, भाजपा के 2 बार प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. धूमल खेमे में उनकी नजदीकियों से भी हर कोई परिचित है. 4 साल तक वे राजनीति में कम सक्रिय रहे, लेकिन इस बार उनकी सक्रियता से सियासी चर्चाएं बढ़ गई हैं. बंजार भाजपा से भी कई रुष्ठ नेता खीमी राम शर्मा के साथ बैठकों में नजर आने लगे हैं. जो वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी के लिए (MLA Surender Shourie) आने वाले समय में खतरा बन सकते हैं. बीते दिनों भी खीमी राम शर्मा द्वारा बंजार की सैंज घाटी का दौरा किया गया और यहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई.
इस बैठक में खीमी राम शर्मा ने साफ कर दिया कि वे हर हाल में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में उनके इस ऐलान से वर्तमान में भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा किसे अपना प्रत्याशी नियुक्त करती है, लेकिन आम आदमी पार्टी में कार्यकर्ताओं की बढ़ती संख्या से भी यह साफ हो रहा है कि अगर किसी बड़े नेता को संगठन के द्वारा टिकट नहीं दिया गया तो वे आम आदमी पार्टी का भी दामन थाम सकते हैं.