हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खीमी राम शर्मा ने किया बंजार से चुनाव लड़ने का ऐलान, वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी की बढ़ी मुश्किलें - MLA Surender Shourie

हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने (Himachal Pradesh Assembly Elections) वाले हैं. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चुनावों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. बंजार विधानसभा की बात करें तो यहां से पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता खीमी राम शर्मा ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद (Khimi Ram Sharma will contest the election) खीमी राम वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी के लिए आने वाले समय में खतरा बन सकते हैं.

Khimi Ram Sharma will contest the election
खीमी राम शर्मा ने किया बंजार से चुनाव लड़ने का ऐलान

By

Published : Apr 18, 2022, 4:17 PM IST

कुल्लू:हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों जिला कुल्लू खूब चर्चाओं में है. दरअसल बंजार विधानसभा की बात करें तो यहां से पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता खीमी राम शर्मा ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. खीमी राम शर्मा के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद (Khimi Ram Sharma will contest the election) भाजपा में भी खलबली मच गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता खीमी राम शर्मा का चुनाव लड़ना, वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी के लिए आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.

बता दें कि खीमी राम शर्मा भाजपाा के वरिष्ठ नेता हैं और वह पूर्व मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष, भाजपा के 2 बार प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. धूमल खेमे में उनकी नजदीकियों से भी हर कोई परिचित है. 4 साल तक वे राजनीति में कम सक्रिय रहे, लेकिन इस बार उनकी सक्रियता से सियासी चर्चाएं बढ़ गई हैं. बंजार भाजपा से भी कई रुष्ठ नेता खीमी राम शर्मा के साथ बैठकों में नजर आने लगे हैं. जो वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी के लिए (MLA Surender Shourie) आने वाले समय में खतरा बन सकते हैं. बीते दिनों भी खीमी राम शर्मा द्वारा बंजार की सैंज घाटी का दौरा किया गया और यहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई.

इस बैठक में खीमी राम शर्मा ने साफ कर दिया कि वे हर हाल में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में उनके इस ऐलान से वर्तमान में भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा किसे अपना प्रत्याशी नियुक्त करती है, लेकिन आम आदमी पार्टी में कार्यकर्ताओं की बढ़ती संख्या से भी यह साफ हो रहा है कि अगर किसी बड़े नेता को संगठन के द्वारा टिकट नहीं दिया गया तो वे आम आदमी पार्टी का भी दामन थाम सकते हैं.

इसके अलावा कुल्लू जिला भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने भी यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और वह भी गांव-गांव जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से आम जनता को जागरूक कर रहे हैं. ऐसे में यहां कहना गलत नहीं होगा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को प्रत्याशी का चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करना होगा जोकि पार्टी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने (Himachal Pradesh Assembly Elections) वाले हैं. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चुनावों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के साथ संपर्क साधने में लगी है. तो वहीं, आम आदमी पार्टी भी सदस्यता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कार्यक्रम आयोजित कर रही है. बात अगर जिला कुल्लू की करें तो यहां पर भी बीजेपी के द्वारा बूथ स्तर पर महा संपर्क अभियान शुरू किया गया है. जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं:कुल्लू में भाजपा के दावेदारों की फेहरिस्त हो रही लंबी, खीमी राम शर्मा के बेटे ने टिकट को लेकर कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details