कुल्लू:कई बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी और एशियन गेम्स की खिलाड़ी रही खिला देवी अब हिमाचल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर में सेवाएं देंगी. बता दें कि खिला देवी राष्ट्रीय हैंडबॉल की कप्तान रह चुकी हैं और हिमाचल की पहली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी हैंडबॉल खिलाड़ी है. दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में कप्तान खिला देवी अपनी टीम के साथ भाग ले रही हैं.
लंबे संघर्ष के बाद हिमाचल सरकार ने खिला की प्रतिभा का लोहा माना और स्पोर्ट्स कोटे से मंडी में पुलिस महकमे में सब इंस्पेक्टर का पद दिया. जिले के बंजार उपमंडल के जैणी गांव की खिला की राह आसान नहीं थी. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत चकुरठा के जैणी गांव की बेटी 18वीं एशियन गेम्स इंडोनेशिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद हिमाचल हैंडबॉल की कप्तान बनी है. हैंडबॉल के मैदान में शानदार प्रदर्शन के बावजूद प्रदेश सरकार ने उचित स्थान नहीं दिया था.