हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हैंडबॉल खिलाड़ी खिला देवी बनीं पुलिस में सब इंस्पेक्टर, गांव में खुशी का माहौल - Handball tournament

एशियन गेम्स की खिलाड़ी रही खिला देवी की नियुक्ती प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर हुई है. खिला देवी की सब इंस्पेक्टर के तौर नियुक्ति होने से उनके गांव व परिवार में भी खुशी का माहौल है. खिला देवी ने राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर व तीन कांस्य पदक देश के लिए जीतें हैं.

Khila Devi appointed as a sub inspector in kullu
खिला देवी

By

Published : Sep 22, 2020, 1:34 PM IST

कुल्लू:कई बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी और एशियन गेम्स की खिलाड़ी रही खिला देवी अब हिमाचल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर में सेवाएं देंगी. बता दें कि खिला देवी राष्ट्रीय हैंडबॉल की कप्तान रह चुकी हैं और हिमाचल की पहली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी हैंडबॉल खिलाड़ी है. दिल्ली में सोमवार से शुरू हुई राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में कप्तान खिला देवी अपनी टीम के साथ भाग ले रही हैं.

लंबे संघर्ष के बाद हिमाचल सरकार ने खिला की प्रतिभा का लोहा माना और स्पोर्ट्स कोटे से मंडी में पुलिस महकमे में सब इंस्पेक्टर का पद दिया. जिले के बंजार उपमंडल के जैणी गांव की खिला की राह आसान नहीं थी. जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत चकुरठा के जैणी गांव की बेटी 18वीं एशियन गेम्स इंडोनेशिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद हिमाचल हैंडबॉल की कप्तान बनी है. हैंडबॉल के मैदान में शानदार प्रदर्शन के बावजूद प्रदेश सरकार ने उचित स्थान नहीं दिया था.

खिला देवी अगस्त 2018 में 18वीं एशियन गेम्स जकार्ता इंडोनेशिया में हुई हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं. इससे पहले खिला देवी 19 बार राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर व तीन कांस्य पदक देश के लिए जीते हैं. साथ ही राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिला देवी ने पांच बार गोल्ड मेडल, चार सिल्वर और चार कांस्य मेडल जीते हैं. वहीं, खिला देवी की सब इंस्पेक्टर के तौर नियुक्ति होने से उनके गांव व परिवार में भी खुशी का माहौल है.

खिला देवी के पिता खेमराज ने बताया कि उनकी बेटी ने जो काम कर दिखाया है, उससे आज पूरे गांव का नाम रोशन हुआ है. वहीं, खिला देवी ने अपनी सारी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता जिला स्तर के कोच मोहित मेहता और हिमाचल राज्य स्तर की कोच स्नेह लता दिया है.

ये भी पढ़ें:मंडी पुलिस ने स्कूटी चोरी की गुत्थी को सुलझाया, मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details