हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दो दिनों में खेगसू सब्जी मंडी होगी सेनिटाइज, मजदूरों के करवाए जाएंगे कोरोना टेस्ट

बागवानों के अलावा खेगसू सब्जी मंडी के आढ़तियों से लेकर मजदूर,लदानी और खरीदार भी परेशान हैं. वहीं, खेगसू फल एवं सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने दो दिनों तक मंडी में बागवानों से कम मात्रा में सेब लाने की अपील की है.

Khegsu vegetable market
खेगसू सब्जी मंडी

By

Published : Jul 18, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 12:47 PM IST

कुल्लू/आनी: खेगसू सब्जी मंडी में होम क्वारंटाइन किए गए 4 लदानियो और एक मजदूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंडी में सेब बिक्री को लेकर असमंजस का माहौल है. बागवानों के अलावा खेगसू सब्जी मंडी के आढ़तियों से लेकर मजदूर,लदानी और खरीदार भी परेशान हैं.

वहीं, खेगसू फल एवं सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने दो दिनों तक मंडी में बागवानों से कम मात्रा में सेब लाने की अपील की है. खेगसू फल एवं सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान ज्ञान ठाकुर ने बताया कि उन्होंने वीरवार देर शाम को एक आपात बैठक में निर्णय लिया कि दो दिनों में सब्जी मंडी को पूरी तरह सेनिटाइज कर दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

सब्जी मंडी में काम कर रहे हर मजदूर को क्वारंटाइन में रखकर उनके कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे. रिपोर्ट आने तक वैकल्पिक मजदूरों से काम चलाया जाएगा, ताकि सब्जी मंडी में संक्रमण का खतरा ना रहे.

इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सेब की खरीद फरोख्त सुबह 9 से शाम 6 बजे तक होगी. ज्ञान ठाकुर ने सभी बागवानों से सहयोग की अपील करते हुए सावधान रहने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें:गली सड़ी हालत में झाड़ियों से मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त

Last Updated : Jul 18, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details