कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति में अब प्रशासन के द्वारा पर्यटकों को आने की अनुमति दे दी गई है. फिलहाल पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों के माध्यम से लाहौल आ सकेंगे और शाम 3:00 बजे से पहले पर्यटकों को वापस मनाली का रुख करना होगा. अब पर्यटकों के लिए होमस्टे, होटल की बुकिंग की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है.
ऐसे में मनाली घूमने आ रहे पर्यटक अब लाहौल घाटी की वादियों में भी घूमने का मजा ले सकेंगे. वहीं, जिला प्रशासन अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के समीप बर्फ हटाकर पार्किंग की व्यवस्था बनाने में जुटा है. अब मौसम खुलने और सड़कों (Tourists in lahaul) पर बर्फ पिघलने से लाहौल-स्पीति प्रशासन ने करीब तीन महीने बाद पर्यटकों के लिए घाटी को खोल दिया है.