कुल्लू: केरल में बीते माह हत्या के मामले में जहां केरल पुलिस पांच आरोपियों की तलाश कर रही है, तो वहीं अब पुलिस को शक है कि भारतीय मूल के दुबई के नागरिक की हत्या के पांचों आरोपी कुल्लू जिले में कहीं छुपे हुए हैं. केरल पुलिस को इनकी लोकेशन की डिटेल जिला कुल्लू में मिली है और अब केरल पुलिस ने कुल्लू पुलिस से भी आग्रह किया है कि वे इन आरोपियों की तलाश करें. अब कुल्लू पुलिस ने भी सोशल मीडिया में आरोपियों की पहचान बताने के लिए अपना एक मैसेज जारी किया है और स्थानीय जनता से आग्रह किया है कि अगर इस बारे कोई भी जानकारी मिले तो वे तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करें.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 जून को केरल के करसा गौड़ जिले में किडनैपिंग के बाद एक एनआरआई की हत्या (NRI murdered after kidnapping in Kerala) कर दी गई थी। इस मामले में केरल पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की थी, जबकि पांच आरोपी अभी भी गिरफ्तार है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अबू बकर सिद्दीक नाम के एनआरआई को दुबई से केरल लौटने के लिए मजबूर किया गया था. आरोपियों की गैंग ने सिद्दिक के भाई और रिश्तेदार को किडनैप कर लिया था.