हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अब साफ रहेंगी HRTC की बसें, इस डिपो की सभी बसों में लगे डस्टबिन्स - Garbage Aggregation Bags

'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप' कार्यक्रम के तहत केलांग बस डिपो की सभी बसों में डस्टबिन्स लगे. ये पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में एक अहम कदम है.

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम

By

Published : Jul 13, 2019, 11:40 AM IST

Updated : Jul 13, 2019, 12:41 PM IST

कुल्लू: 'स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप' कार्यक्रम के तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो पहली यूनिट है, जो प्लास्टिक कचरा मुक्त होगी. निगम की सभी बसों के अलावा घाटी में संचालित टैक्सियों में कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगवाए गए हैं.

एक गैर सरकारी संस्था ने इस पहल की शुरुआत की है. देश में प्लास्टिक और अन्य कचरा एक बड़ी समस्या बना हुआ है, जिसको देखते हुए केलांग डिपो की सभी बसों में कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगाए गए हैं. वाईडीए ने केलांग डिपो की हर बस में 2-2 कूड़ा एकत्रीकरण बैग लगाए हैं, जिससे बस में सफर करने वाली यात्री प्लास्टिक समेत अन्य कूड़े को सफर के दौरान बस में लगे डस्टबिन्स में डाल सकते हैं.

संस्था के अध्यक्ष जंगपो बरचिपा ने बताया कि बस में लगे सभी डस्टबिन्स के कूड़े को कचरा ट्रांसप्लांट रिसाइक्ल कंपनी को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि ये पहल पर्यावरण को बचाने और स्वच्छता के लिए अहम होगी.

Last Updated : Jul 13, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details