कुल्लूः लाहौल-स्पीति की घाटी को सैलानियों के लिए 17 फरवरी से खोल दिया जाएगा. इस फैसले में स्पीति टूरिजम सोसायटी ने लिया है, स्पीति घाटी का रुख करने वाले सभी पर्यटकों को कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा, ताकि वैश्विक महामारी के खतरे को कम किया जा सके.
खिब्बर और वाइल्ड लाइफ क्षेत्र में प्रवेश बंद
स्पीति घाटी पहुंचने वाले तमाम पर्यटकों को अपना कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सर्टिफिकेट के साथ अस्पताल से लाना होगा. घाटी में काम करने वाले तमाम होटल और उनके संचालकों को कोविड-19 का भी पालन करना होगा.
स्थानीय समन्वय और सतर्कता समितियों का गठन
इस दौरान पर्यटकों को खिब्बर और वाइल्ड लाइफ क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. वहीं, सोसायटी के अध्यक्ष टकपा ने बताया कि घाटी में सुरक्षा और व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय समन्वय और सतर्कता समितियों का गठन किया गया है.
लाहौल-स्पीति की घाटी को सैलानियों के लिए 17 तक बंद
बता दें कि अटल टनल रोहतांग के खुलते ही अब सैलानी लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं. सोलंगनाला और अटल टनल रोहतांग का नॉर्थ पोर्टल सैलानियों को लिए स्नो प्वाइंट बनने से यह स्थान गुलजार हो गया है. इसके अलावा प्रशासन ने लाहौल के कुछ भागों में हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की है. वहीं, प्रशासन के द्वारा लाहौल-स्पीति की घाटी को सैलानियों के लिए 17 फरवरी से खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःअटल-टनल खुलते ही सिस्सू पहुंच रहे पर्यटक, सैलानी बर्फीली वादियों का उठा रहे लुत्फ