कुल्लू: उपमंडल बंजार के जिला परिषद वार्ड धाऊगी से चुनाव के लिए तैयारी कर रहीं रजनी चौहान का नाम मतदाता सूची से गायब है. रजनी चौहान ने एक महीने पूर्व से ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था. हालांकि, इस वार्ड से कांग्रेस ने पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
रजनी चौहान का नाम मतदाता सूची से गायब
शांघड़ पंचायत के पूर्व प्रधान एवं बंजार कांग्रेस के महासचिव लीलाधर ने अपनी बेटी को चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन बेटी का नाम मतदाता सूची में न होने से अब कांग्रेस नेता की बहू बतौर आजाद प्रत्याशी मैदान में उतरेंगी. धाऊगी वार्ड से कुल्लू के राजपरिवार की बहू विभा सिंह भी चुनाव मैदान में उतर गई हैं.