हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी, कंगना रनौत ने किया याद - himachal news

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने आपको तंग किया और आपको परेशान किया. आपने सोशल मीडिया पर कई बार मदद की गुहार लगाई और मुझे आपका साथ न देने का अफसोस है. काश, मैंने ये न माना होता कि आप मूवी माफिया की यातना का सामना अपने दम पर मजबूती से कर पाएंगे. जन्मदिन मुबारक सुशांत.

Sushant Singh Rajput birth anniversary
सुशांत सिंह राजपूत बर्थ एनिवर्सरी

By

Published : Jan 21, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 3:37 PM IST

कुल्लू:आज बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आर बर्थ एनिवर्सरी है. पिछले साल मुंबई स्थित घर पर उनका शव मिला था. इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है. गुरुवार को उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर लोग सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं.

कंगना ने सुशांत को किया याद

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने आपको तंग किया और आपको परेशान किया. आपने सोशल मीडिया पर कई बार मदद की गुहार लगाई और मुझे आपका साथ न देने का अफसोस है. काश, मैंने ये न माना होता कि आप मूवी माफिया की यातना का सामना अपने दम पर मजबूती से कर पाएंगे. जन्मदिन मुबारक सुशांत.

आज 35 साल के होते सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत की साल 2020 में मौत हो गई थी. पूरा बॉलीवुड और उनके फैंस इस खबर से स्तब्ध रह गए. सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर कई सितारें उन्हें याद कर रहे हैं.

बहन ने भी किया सुशांत को याद

सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन के मौके पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पुरानी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. इन तस्वीरों में सुशांत सिंह राजपूत, उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति, उनकी भतीजी और परिवार के अन्य सदस्य हैं. इस कोलाज में श्वेता और सुशांत की बचपन की भी एक तस्वीर है. इसके साथ ही श्वेता ने एक इमोशनल नोट के जरिए बताया कि सुशांत उनकी लाइफ का हिस्सा रहे हैं. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत और अपनी मां की भी तस्वीर ट्वीटर पर साझा की है.

14 जून 2020 की हुई थी मौत

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था. उनकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच सीबीआई कर रही है. दिवंगत अभिनेता की मौत के बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद रिया चक्रवर्ती से सीबीआई, ईडी और एनसीबी ने लंबी पूछताछ भी की है. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंग्ल भी सामने आया था.

टीवी से सिल्वर स्क्रीन का सितारा बने थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत टीवी से की थी. सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के एक धारावाहिक से की. इसके बाद उन्हें उनके धारावाहिक पवित्र रिश्ता के किरदार मानव से पहचान मिली. साल 2013 में सुशांत ने बॉलीवुड में फिल्म 'काई पो चे' से डेब्यू किया. इसके बाद उनकी कई बॉलीवुड फिल्म आई. सुशांत को क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में धोनी का किरदार निभाकर उसे यादगार बनाया. इस फिल्म के लिए सुशांत को खूब तारीफें मिली.

छिछोरे और दिल बेचारा

खास बात यह है कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी दो फिल्में जिंदगी से हार न मानने का संदेश देती थी. फिल्म छिछोरे में सुशांत एक लड़के के पिता का किरदार निभाते हैं. इस फिल्म में सुशांत का बेटा एक एग्जाम में फेल होने के बाद सुसाइड करता है, लेकिन सुशांत उन्हें हार नहीं मानने देते हैं. वहीं, फिल्म दिल बेचारा में भी उन्होंने जिंदगी में हार न मानने का संदेश दिया है. वहीं, साल 2020 में सुशांत का शव उनके घर में मिला.

Last Updated : Jan 21, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details