हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Youth Day celebrated in Kullu: राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन - कुल्लू कॉलेज में मनाया युवा दिवस

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो (kabaddi competition in kullu college) गया है. पुरुष वर्ग में पंडोह टीम और महिला वर्ग में रूपी वैली थरास की टीम ने जीत हासिल की है. स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं का खेल के प्रति रूझान बढ़ाना है. समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे डॉ. नरोत्तम ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और उनसे आग्रह किया की स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें और देश के विकास में योगदान दें.

Kabaddi competition  in Govt College Kullu
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में कबड्डी प्रतियोगिता

By

Published : Jan 14, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 3:47 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में (kabaddi competition in kullu college) बतौर मुख्यातिथि डॉ. नरोत्तम ठाकुर व विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास भल्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि को कुल्लवी टोपी और शॉल से समानित किया गया. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. नरोत्तम ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे आग्रह किया कि वे खेलों की ओर अपना ध्यान दें. ताकि जिला कुल्लू से नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म किया जा सके.

कुल्लू कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न.

डॉ. नरोत्तम ठाकुर ने कहा कि 2 दिनों तक चली कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वह स्वामी विवेकानंद की जीवनी से भी जीने की प्रेरणा लें. स्वामी विवेकानंद ने भी युवा अवस्था में ही भारत का नाम विदेशों में रोशन किया था. ऐसे में आज के युवा अगर स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लें और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारें तो देश को एक नई दिशा मिल सकती है.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में कोरोना से 6 माह के मासूम की मौत, एक दिन में आए 1700 से ज्यादा मामले

वहीं, एबीवीपी जिला कुल्लू इकाई (ABVP Kullu unit) के अध्यक्ष नितिन ठाकुर ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी युवा दिवस के अवसर पर एबीवीपी जिला भर में कई कार्यक्रमों (Youth Day celebrated in Kullu College) का आयोजन करती आ रही है और इस वर्ष भी 2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग में पंडोह टीम और महिला वर्ग में रूपी वैली थरास की टीम ने जीत हासिल की है. वहीं, इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला.

ये भी पढ़ें :सिरमौर में 6 माह की कोरोना पॉजिटिव बच्ची की मौत, क्या बोले सीएमओ ?

Last Updated : Jan 14, 2022, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details