कुल्लू :स्वामी विवेकानंद की जयंती (Swami Vivekananda Jayanti ) कुल्लू में भी मनाई गई.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केपदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं ,उनकी याद में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया (Kabaddi competition organized in Kullu )गया, जिसमें 21 टीमें भाग ले रही. ढालपुर के राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया.
कुल्लू में कबड्डी प्रतियोगिता, जानें कितनी टीमें ले रही हिस्सा - Himachal Hindi News
स्वामी विवेकानंद की जयंती (Swami Vivekananda Jayanti ) कुल्लू में भी मनाई गई.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं ,उनकी याद में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया (Kabaddi competition organized in Kullu )गया, जिसमें 21 टीमें भाग ले रही.
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ. लेखपाल ठाकुर, वशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. राजपाल गुलेरिया और कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर रूपेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे.खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए लेखपाल ठाकुर ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनसे आग्रह किया कि वह खेलों की ओर अपना ध्यान दें, ताकि जिला कुल्लू से नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म किया जा सके. वहीं, एबीवीपी जिला कुल्लू इकाई के अध्यक्ष नितिन ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर खिलाड़ियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : Dead Body Recovered in Kullu: कुल्लू में ब्यास नदी से मिला महिला का शव