कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में बीते दिन ग्रामीणों के द्वारा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. जिस पर अब जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने भी अपना रोष व्यक्त किया है. वहीं, बुधवार से ही कुल्लू में जूनियर इंजीनियरों के द्वारा पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी गई है. इसके अलावा प्रदेश जूनियर इंजीनियर ने भी इसका विरोध व्यक्त करते हुए वीरवार को हड़ताल करने का निर्णय लिया है.
जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन कुल्लू जोन (Junior Engineer Association kullu) ने प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी मांग रखी कि जिन व्यक्तियों के द्वारा यह दुर्व्यवहार किया गया है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की बैठक ढालपुर में आयोजित हुई. बैठक में जूनियर इंजीनियर के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर कड़ा रोष भी व्यक्त किया गया. दुर्व्यवहार के शिकार जूनियर इंजीनियर तिलक राज ने बताया कि वह मौके पर गए हुए थे और वहां पर अब लोगों की सुविधा के लिए वैली ब्रिज भी लगाया जाना है. उनका कहना है कि वह वहां पर जनता का काम करने गए थे, लेकिन वहां पर उनके साथ को दुर्व्यवहार किया गया. जिससे वे काफी आहत हुए हैं.