हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी कुल्लू की जुबेधा बौद्धा - गणतंत्र दिवस की परेड

प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एक एनसीसी कुल्लू की कैडेट वॉरंट ऑफिसर जुबेधा बौद्ध परेड में शामिल होगी. कैडेट वॉरंट ऑफिसर हिमाचल की एक मात्र एनसीसी एयर विंग कैडेट है, जो इस वर्ष गणतंत्र दिवस में भाग लेंगी. इसकी जानकारी एनसीसी एयर विंग के एसोसिएट फ्लाइंग ऑफिसर निश्चल शर्मा ने दी.

Jubedha Buddhist of Kullu will be a part of republic parade in Rajpath of Delhi
जुबेधा बौद्ध

By

Published : Jan 20, 2021, 7:40 PM IST

कुल्लूः दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की राजपथ परेड के लिए कुल्लू की बेटी का चयन हुआ है. प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एक एनसीसी कुल्लू की कैडेट वॉरंट ऑफिसर जुबेधा बौद्ध परेड में शामिल होगी. कैडेट वॉरंट ऑफिसर हिमाचल की एक मात्र एनसीसी एयर विंग कैडेट है, जो इस वर्ष गणतंत्र दिवस में भाग लेंगी.

कैडेट वॉरंट ऑफिसर एनसीसी दस्ते की अगली पंक्ति में शामिल रहेंगी. कैडेट ऑफिसर ने प्रदेश के साथ एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू का नाम देशभर में रोशन किया है.

कुल्लू की बेटी राजपथ में परेड की बनेगी हिस्सा

उधर, इस संबंध में एनसीसी एयर विंग के एसोसिएट फ्लाइंग ऑफिसर निश्चल शर्मा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एनसीसी कुल्लू की कैडेट वारंट ऑफिसर जुबेधा बौध राजपथ में परेड की हिस्सा बनेगी.

गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगी हिमाचली संस्कृति

बता दें कि गणतंत्र दिवस की परेड में एक बार फिर हिमाचल की संस्कृति दिखाई जाएगी. अटल टनल, त्रिलोकीनाथ मंदिर और लाहौल स्पीति की संस्कृति इस बार देश के साथ-साथ पूरी दुनिया को एक ही मंच पर देखने को मिलेगी. 26 जनवरी 2021 को दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड में दुनिया की सबसे ऊंची रोहतांग अटल टनल के साथ त्रिलोकीनाथ मंदिर झांकी में नजर आएगा.

कुछ नया अनोखा प्रस्तुत करने की बात

हिमाचल प्रदेश के भाषा एवं संस्कृति विभाग ने इस बार तीन मॉडल रक्षा मंत्रालय को भेजे थे, जिनमें से अटल टनल रोहतांग के मॉडल को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. क्योंकि रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस बार कुछ अलग और नया अनोखा प्रस्तुत किया जाए, ताकि दुनिया भारत की विरासत को देखे और समझे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details