कुल्लू:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हवाई मार्ग से भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचे. वहीं, ढालपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. भुंतर हवाई अड्डे पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर सहित अन्य प्रदेश भाजपा के नेताओं ने जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत किया. सड़क मार्ग से जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य नेता ढालपुर पहुंचे. जहां पर कॉलेज गेट से लेकर रथ मैदान तक एक रोड शो किया (JP Nadda road show in Kullu)गया.
कुल्लूवी नाटी डालते रहे कार्यकर्ता:इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता ढोल -नगाड़ों के साथ कुल्लूवी नाटी भी डालते रहे और कॉलेज गेट से लेकर रथ मैदान तक नारेबाजी के साथ जेपी नड्डा को मंच तक पहुंचाया. जेपी नड्डा मंडी संसदीय क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे. इसमें वह मिशन रिपीट के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे. विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा लगातार हिमाचल प्रदेश का दौरा कर रहे है.