कुल्लू:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी (BJP National President JP Nadda)नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरकर शनिवार सुबह वापस दिल्ली (JP Nadda returned to Delhi from Kullu)लौट गए. वहीं, शुक्रवार रात उन्होंने शास्त्री नगर अपने निवास पर गुजारी. वहां पर अपनी बुआ गंगा देवी से भी मुलाकात की. रात को भी जेपी नड्डा के निवास स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमघट लगा रहा और संगठन के बारे में चर्चा होती रही. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में बोर्ड निगम उपाध्यक्ष के साथ बैठक की. वहीं, जिला कुल्लू के प्रमुख नेताओं के साथ भी चुनावी चर्चा की.
चुनाव के लिए तैयार रहो:इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने की बात कही. जेपी नड्डा के दौरे से जिला कुल्लू में कार्यकर्ताओं में नया जोश भर गया और कार्यकर्ता भी नड्डा के दौरे को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. कुल्लू के शास्त्री नगर में जेपी नड्डा की बुआ का भी घर है. नड्डा जब भी कुल्लू दौरे पर आते हैं तो अपनी बुआ के घर भी मिलने जाते है.