कुल्लू: प्रदेश में चुनावी साल को देखते हुए जहां बीजेपी ने बूथ स्तर पर महा संपर्क अभियान शुरू किया है. वहीं, जिले में लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के वरिष्ठ नेता बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं. इसके अलावा त्रिदेव के साथ भी बैठक का सिलसिला लगातार जारी है. त्रिदेवों का भी महासम्मेलन आयोजित करने की तैयारी भाजपा संगठन कर रहा है. इस महासम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत कर सकते (Nadda may attend BJP convention in Kullu)है.
त्रिदेवों के महासम्मेलन में शिरकत कर सकते हैं नड्डा, कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने ये कहा
प्रदेश में चुनावी साल को देखते हुए जहां बीजेपी ने बूथ स्तर पर महा संपर्क अभियान शुरू किया है. वहीं, जिले में लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के वरिष्ठ नेता बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं. इसके अलावा त्रिदेव के साथ भी बैठक का सिलसिला लगातार जारी है. त्रिदेवों का भी महासम्मेलन आयोजित करने की तैयारी भाजपा संगठन कर रहा है. इस महासम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत कर सकते (Nadda may attend BJP convention in Kullu)है.
कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को कुल्लू आने का निमंत्रण दिया गया. वहीं ,उनसे आग्रह किया है कि वह भाजपा के त्रिदेवों को भी संबोधित करें. उन्होंने कहा कि बीते दिनों जब बिलासपुर दौरे परनड्डा आए थे तो उन्होंने भी उनसे मुलाकात की थी. वहीं उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया है कि वह जल्द कुल्लू विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा करें.
पूर्व विधायक ने कहा कि अगले माह तक भाजपा त्रिदेवों का एक महासम्मेलन आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. जेपी नड्डा को उसमें मुख्य अतिथि के रूप मेंआमंत्रित किया जाएगा,ताकि भाजपा के कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन को सुन सके. बता दें की चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता भी ग्रामीण इलाकों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ बैठके कर रहे हैं.