हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मणिकर्ण के सरसाडी चौंग में जीप हादसे का शिकार, दुर्घटना में पति पत्नी की मौत

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के सरसाडी चोंग में (jeep accident in Sarsadi Chowng) एक जीप सड़क से नीचे लुढ़क गयी. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में पति व पत्नी की मौत हो गई है. वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है.

jeep accident in Sarsadi Chowng Manikaran kullu
jeep accident in Sarsadi Chowng Manikaran kullu

By

Published : Nov 30, 2021, 8:15 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के सरसाडी चोंग में (jeep accident in Sarsadi Chowng) एक जीप सड़क से नीचे लुढ़क गयी. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में पति व पत्नी की मौत हो गई है. पुलिस की टीम ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर दो घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम के समय कैंची मोड़ सरसाड़ी चौंग (jeep accident in Manikaran kullu) में HP34B 0407 गोबर से भरी हुई जीप जा रही थी. जीप को राजेन्द्र गांव चौंग चला रहा था. इसी गाड़ी में लुदर चन्द गांव शारनी अपनी पत्नी द्रोपती देवी के साथ बैठा हुआ था. तभी अचानक जीप के चालक राजेन्द्र ने अपना नियंत्रण खोया व गाड़ी नीचे ढांक की तरफ पलट गई. यह जीप सड़क से करीब 150 मीटर नीचे जंगल में गिरी व चील के पेड़ में फंस गई.

इस सड़क हादसे में लुदर चन्द व उसकी पत्नी जीप के साथ ही मृत अवस्था में पड़े थे और चालक राजेन्द्र इस हादसे (jeep accident in kullu) में घायल हो गया है. पुलिस ने चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें-प्रवासी हिमाचलियों का मेडिकल शिक्षा में 85 फीसदी कोटा बहाल करे सरकार: राजेंद्र ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details