लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों चंद्रभागा नदी लगातार उफान पर है. जिस कारण जसरथ और जोबरग गांव के साथ लगते कई ग्रामीण इलाकों में लोगों की फसलें नष्ट हो गई हैं. वहीं, जसरथ गांव की ओर जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ (Jasrath bridge damaged) है. अब प्रशासन के अधिकारी मशीनों की मदद से चंद्रभागा नदी का बहाव मोड़ने में जुटे हुए हैं. ताकि जसरथ गांव की ओर जाने वाले पुल को बचाया जा सके.
स्थानीय विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा भी शुक्रवार को मौके पर पहुंचे. उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों को भी भरोसा दिया कि कैबिनेट की बैठक में बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुद्दा उठाया जाएगा और प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए. इसके अलावा नदी के बहाव से पुल को जो नुकसान हुआ है उसे दोबारा कैसे तैयार किया जा सकता है इस दिशा में भी काम करने के लिए कहा.
गौर रहे कि चंद्रभागा नदी के बढ़े जलस्तर के (Water level increased in Chandrabhaga river) कारण जसरथ पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. खतरे को देखते हुए पुलिस ने पुल पर आवाजाही बंद कर दी है. वहीं, जाहलमा नाले में बाढ़ का कहर जारी है, जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ग्रामीणों की कूहलों का नामोनिशान नहीं रहा है. जबकि सड़क को भी जगह-जगह नुकसान हो रहा है. बाढ़ से जाहलमा पुल को भी खतरा बना हुआ है.
जाहलमा नाले में आई भयंकर बाढ़ (Flood In Jahlma Nala) से चंद्रभागा नदी का बहाव चार घंटे रुका रहा. नदी का बहाव खुलते ही किसानों की जमीन को नुकसान पहुंचा है. साथ ही नदी किनारे का अधिकतर क्षेत्र कटाव से बह गया और नदी की दिशा भी खेतों की ओर मुड़ गई. जाहलमा नाले में लगातार आ रही बाढ़ से चंद्रभागा नदी का बहाव लगातार बढ़ रहा है. एसडीएम उदयपुर निशांत तोमर ने बताया कि नदी का पानी बढ़ने से जसरथ पुल को नुकसान पहुंचा है. पुल के स्तंभ की अप्रोच दीवार ढह गई है जिससे आने-जाने के लिए पुल असुरक्षित हो गया है. प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है.
ये भी पढ़ें:धर्मशाला-खड़ा डंडा मार्ग भूस्खलन के कारण बंद, यातायात ठप होने से बढ़ी लोगों की परेशानी