कुल्लू: कृषि मंत्री रामलाल मरकंडा ने बुधवार को शाट में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम में मणिकर्ण घाटी की कुल 13 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना गया. अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया.
इस जनमंच में कुल 101 शिकायतों की सुनवाई की गई. 78 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया. इनमें से 67 शिकायतें जनमंच से पहले ही प्राप्त की गई थीं, जबकि 34 जनसमस्याएं मौके पर ही उठाई गईं. इस दौरान कृशि मंत्री ने कहा कि शाट सब्जी मंडी पर कुल 4.55 करोड़ रुपये खर्च कर 24 दुकानें बनाई जाएंगी. इससे घाटी के बागवान अपनी फसलों को घर-द्वार पर ही अच्छे दामों पर बेच सकेंगे.
कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों-बागवानों को आधुनिक कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देने के लिए करोड़ों का बजट मंजूर किया गया है. कुल्लू जिले के लिए भी साढ़े तीन करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश लगातार जहरमुक्त खेती के उत्पादन की ओर बढ़ रहा है और इससे किसानों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो रही है.