हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, जलोड़ी दर्रा एक बार फिर हुआ बंद - जलोड़ी दर्रा को किया गया बंद

कुल्लू में बर्फबारी और बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. एक माह में लगातार दूसरी बार जलोड़ी जोत में बर्फबारी होने के कारण यातायात बंद करना पड़ा है. बर्फबारी और बारिश होने के कारण निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है. अब लोग घरों में ही दुबक गए हैं.

जलोड़ी दर्रा एक बार फिर हुआ बंद
जलोड़ी दर्रा एक बार फिर हुआ बंद

By

Published : Nov 25, 2020, 10:00 AM IST

कुल्लू:बर्फबारी और बारिश से जिला कुल्लू में आधा दर्जन रूट बंद हो गए हैं. जलोड़ी जोत में बर्फबारी होने के कारण आउटर सिराज के सभी रूट बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में अब आनी, निरमंड, रामपुर के कुछ क्षेत्रों के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट गया है.

बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें

एक माह में लगातार दूसरी बार जलोड़ी जोत में बर्फबारी होने के कारण यातायात बंद करना पड़ा है. लोगों को बाया करसोग-मंडी होकर या फिर बाया शिमला-बिलासपुर होकर सैकड़ों किलोमीटर और कई घंटे का अतिरिक्त सफर कर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है. कई लोग समय और पैसा बचाने के चक्कर में जान जोखिम में डालकर दर्रे को पार करने को मजबूर हैं.

बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट

सर्दियों के चार महीने के बाद बरसात के तीन महीनों समेत यह मार्ग सात माह तक मौसम की वजह से ही बंद रहता है. जलोड़ी जोत टनल भी सर्दियों के दौरान ही याद आती है, बाकि सालभर इसका कोई नाम नहीं लेता है. इसके अलावा जिला कुल्लू के कुल्लू, बंजार, सैंज, आदि क्षेत्र में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी और बारिश होने के कारण निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है. अब लोग घरों में ही दुबक गए हैं.

बागवानों और किसानों के चेहरे पर रौनक

घाटी में हुई बारिश से किसान बागवानों के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है. बारिश के रुकते ही जिला के किसान-बागवान खेतों की ओर रुख करेंगे. जिला कुल्लू में बर्फबारी के चलते आनी उपमंडल की ओर जाने वाले सभी रूट बंद कर दिए गए हैं. कुल्लू डिपो के आरएम डीके नारंग का कहना है कि मार्ग के बहाल होते ही, बसें नियमित रूप से भेजी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details