हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयपुर से लाहौल स्पीति घूमने आई थी युवती, फोटो लेने के दौरान हादसे में गई जान

कोकसर में रविवार शाम के समय फोटोग्राफी करते समय एक युवती का पैर फिसल गया, जिसके चलते युवती बर्फ के नीचे दब गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मैके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय युवती ने दम तोड़ (Jaipur girl dies in Koksar) दिया. लाहौल स्पीति के डीसी नीरज कुमार (Lahaul Spiti DC Neeraj Kumar) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवती जयपुर से अपने परिवार के साथ आई थी.

Jaipur girl dies in Koksar
कोकसर में युवती की मौत.

By

Published : Apr 17, 2022, 10:51 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 12:28 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के कोकसर में शाम के समय फोटोग्राफी करते समय एक युवती का पैर फिसल गया, जिसके चलते वह नाले में जा गिरी. कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर युवती को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ (Jaipur girl dies in Koksar) दिया. हादसा रविवार शाम को पेश आया. आकांक्षा नाम की ये युवत जयपुर की रहने वाली थी और अपने परिवार के साथ घूमने के लिए लाहौल पहुंची थी.

पुलिस के मुताबिक उन्हें स्थानीय लोगों से करीब 5 बजे सूचना मिली थी कि एक पर्यटक का पैर फिसलने के कारण वो 20 से 25 फीट खाई में गिर गई है. दरअसल फोटो लेते वक्त ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि अकांक्षा जहां बर्फ के बीच फोटोग्राफी कर रही थी, वो हिमस्खलन संभावित क्षेत्र था. वहां बर्फ के नीचे एक पानी का नाला बह रहा था और आकांक्षा इस बात से अनजान थी. जब उसका पैर फिसला तो वो कई फीट मोटी बर्फ में धंस गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी.

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने आईटीबीपी, पुलिस, अग्निशमन और स्थानीय लोगों की टीम बनाकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया. युवती की तलाश के लिए तीन घंटे तक बचाव अभियान चलाया गया. रेस्क्यू कार्य को अंजाम देना चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि क्षेत्र में हाल ही में हिमस्खलन के बाद भारी बर्फ जमा थी. कड़ी मशक्कत के बाद अकांक्षा को निकाल लिया गया लेकिन मनाली अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

वहीं, लाहौल स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार (Neeraj Kumar Deputy Commissioner of Lahaul Spiti) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उपचार के लिए मनाली अस्पताल ले जाते समय युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे इलाकों में न जाएं. उन्होंने पर्यटकों से घूमने के साथ-साथ सावधानी बरतने की भी अपील की है.

Last Updated : Apr 18, 2022, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details