हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

निगम भंडारी पर जगत सिंह का हमला, कहा: खुद को प्रमोट करने के लिए अफवाह फैला रहे भंडारी - निगम भंडारी पर जगत सिंह का हमला

किन्नौर के विधायक जगत सिंह व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी के कांग्रेस संगठन के अंदर आपसी खींचातानी जारी है. किन्नौर कांग्रेस का कहना है (Kinnaur Congress Target Nigam Bhandari) कि वर्तमान विधायक जगत सिंह नेगी टिकट के दावेदार हैं ऐसे में निगम भंडारी संगठन के विरुद्ध काम न करें.

Kinnaur Congress Target Nigam Bhandari
निगम भंडारी पर जगत सिंह का हमला

By

Published : Sep 9, 2022, 3:36 PM IST

किन्नौर:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर किन्नौर कांग्रेस में टिकटों को लेकर बगावत के सुर दिखने लगे हैं. दरअसल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने जिला किन्नौर से टिकट के लिए आवेदन किया है. जिससे किन्नौर कांग्रेस उनके खिलाफ मुखर हो गई (Jagat Singh Negi target Nigam Bhandari) है. विधायक जगत सिंह नेगी ने आज मंच के माध्यम से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी को एक बार फिर भाजपा की बी टीम कहकर जमकर लताड़ा है.

किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी दोनों ही विधानसभा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. जिसमें विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव में टिकट किसको देना है, यह कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का काम है. जिसके वे स्वयं सदस्य हैं और कमेटी ने वर्तमान विधायक, प्रदेश के पूर्व अध्यक्षों के टिकट में सिंगल नाम भेजनें पर हामी भरी है. लेकिन प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी अपना नाम अलग पेनल में भेजनें की बात कर जनता को गुमराह कर रहे (Jagat Singh Negi allegation on Nigam Bhandari) हैं.

निगम भंडारी पर जगत सिंह का हमला.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने उनका नाम पेनल में नहीं भेजा है. लेकिन निगम भंडारी सोशल मीडिया और मीडिया में झुठी खबरें देकर स्वयं को प्रमोट कर रहे हैं, जिसका किन्नौर कांग्रेस खंडन करती है और इस तरह के झूठे अफवाह फैलाने व जनता को भ्रमित करने पर जल्द ही प्रदेश व केंद्र के आलाकमान को इस बात से अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवा अध्यक्ष निगम भंडारी संगठन के नियमों को तोड़कर प्रदेश व किन्नौर कांग्रेस संगठन को कमजोर करने के प्रयास कर रहे हैं, जबकि वे आज के समय अपने गांव में वार्ड मेंबर का चुनाव तक नहीं जीत (Jagat Singh Negi on Nigam Bhandari ) सकते.

ये भी पढ़ें:किन्नौर कांग्रेस की निगम भंडारी को नसीहत: खुद को प्रोजेक्ट करने की न करें कोशिश, संगठन को होगा नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details