किन्नौर:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर किन्नौर कांग्रेस में टिकटों को लेकर बगावत के सुर दिखने लगे हैं. दरअसल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने जिला किन्नौर से टिकट के लिए आवेदन किया है. जिससे किन्नौर कांग्रेस उनके खिलाफ मुखर हो गई (Jagat Singh Negi target Nigam Bhandari) है. विधायक जगत सिंह नेगी ने आज मंच के माध्यम से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी को एक बार फिर भाजपा की बी टीम कहकर जमकर लताड़ा है.
किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी दोनों ही विधानसभा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. जिसमें विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि चुनाव में टिकट किसको देना है, यह कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का काम है. जिसके वे स्वयं सदस्य हैं और कमेटी ने वर्तमान विधायक, प्रदेश के पूर्व अध्यक्षों के टिकट में सिंगल नाम भेजनें पर हामी भरी है. लेकिन प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी अपना नाम अलग पेनल में भेजनें की बात कर जनता को गुमराह कर रहे (Jagat Singh Negi allegation on Nigam Bhandari) हैं.