कुल्लू:जिला कुल्लू की दियार घाटी के पिपलागे गांव (Piplage Village of Kullu) में मंगलवार को मां नैना के सम्मान में जाग उत्सव का आयोजन (Jag Utsav organized in Piplage) किया गया. इस दौरान रात के समय माता के भक्त अंगारों पर खूब नाचते दिखे. इस जाग महोत्सव के उपलक्ष्य पर माता भद्रकाली, माता कोयला, माता शीतला, माता नागराणी अपने कारकुनों और हारियानों सहित विशेष रूप से पधारी. जागरण में भजन गायकों ने शोभला सा तेरा दरबार, तेरे मंदिर रा नजारा, आज होना दीदार मईया दा, मां नैना महामाया और जयपाल म्यूजिकल ग्रुप नालागढ़ के भजन गायकों ने भजन के माध्यम से माता की महिमा का बखान कर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस दौरान त्रिनेत्रा मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया था. जिसमें हजारों श्रद्धालुयों ने माता का प्रसाद ग्रहण किया. रात्रि एक बजे माता नैना और माता भद्रकाली ने अपने कारकूनों के साथ मंदिर में प्रवेश किया और अंगारों की चारों ओर परिक्रमा की. इस उत्सव की खास बात यह है कि यहां पर माता के गुर, चेलियां जलते हुए आग के अंगारों पर चलकर अपनी शक्ति का प्रमाण देते हैं. इस जाग को देखने के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग यहां आते हैं.