कुल्लू: बबेली स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रांगण में पर्वतारोहण अभियान विजय 2021 की टीम का फ्लैग ऑफ समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में आईटीबीपी के डीआईजी प्रेम सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. आईटीबीपी के डीआईजी प्रेम सिंह ने पर्वतारोहण अभियान के लीडर डिप्टी कमांडेंट कुलदीप सिंह को तिरंगा व बल ध्वज प्रदान करते हुए अभियान दल को शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से सम्मानित डीआईजी प्रेम सिंह ने भी सदस्यों के साथ अपने पर्वतारोहण अभियान के पलों को साझा किया. डीआईजी प्रेम सिंह ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्वतारोहण अभियान दल का उद्देश्य बल के जवानों में कठिन परिस्थितियों में जवाबदेही के साथ सामना करना, उनमें नेतृत्व अनुशासन तथा आत्मविश्वास की भावना का विकास करना है.
जिला लाहौल-स्पीति व लद्दाख के क्षेत्र के साथ लगती 22 हजार 420 फुट ऊंची माउंट गया चोटी को आईटीबीपी की पर्वतारोही टीम फतह करेगी. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 27 सदस्य की टीम को डीआईजी प्रेम सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया. 26 दिन के भीतर आईटीबीपी का यह दल इस चोटी को फतह करेगा.