कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मलाणा गांव में मंगलवार देर रात आग लगने से 16 मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. अग्निकांड की घटना में 38 परिवारों के 150 लोग प्रभावित हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने इस घटना पर दुख जताया है.
वहीं, वीरवार को मलाणा गांव में ग्रामीण की मदद के लिए आईटीबीपी के जवान पहुंचे. कुल्लू प्रशासन की ओर से भी गांव में राहत सामग्री भेजी गई है. आईटीबीपी के जवान मलाणा गांव पहुंचकर जले हुए मकानों के मलबे हटाने का काम शुरू कर दिया है. इस दौरान ग्रामीण भी मलबे के बीच अपनी चीजों को ढूंढते रहे, कई ग्रामीणों की आंखें भी अपने जले हुए मकान को देख भर आई.
जिला प्रशासन की ओर से बीते दिन ही ग्रामीणों को तिरपाल दे दिए गए थे. अब बर्तन, राशन व कंबल सहित अन्य जरूरी चीजें भी भेज दी गई है. मलाणा गांव तक सड़क न होने के कारण राहत सामग्री को गांव पहुंचाने में भी प्रशासन की टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. तार स्पेन के माध्यम से मलाणा गांव तक सभी चीजें पहुंचाई जा रही है.