हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कारगिल की कुन पीक फतह करने निकली कुल्लू की बेटी, इन प्रदेशों की बेटियां भी शामिल - Ishani of Kullu

Kargil Kun Peak को फतह करने हिमाचल के कुल्लू जिले की बेटी ईशानी निकल गई है. उनके साथ 9 सदस्यों का दल है, जिसमें कई राज्यों की बेटियां शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक छतीसगढ़ सरकार के सहयोग से इंडियन माउंटेनरिंग Indian Mountaineering Federation फेडरेशन का दल कारगिल के लिए निकला है.

कुल्लू की बेटी
कुल्लू की बेटी

By

Published : Aug 26, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 2:23 PM IST

कुल्लू:कारगिल की कुन पीक (Kargil Kun Peak ) की चढ़ाई कुल्लू की बेटी ईशानी ने शुरू कर दी है. ईशानी के साथ कुन पीक को फतह करने के लिए अन्य राज्यों की बेटियां भी निकली है. जानकारी के मुताबिक छतीसगढ़ सरकार के सहयोग से इंडियन माउंटेनरिंग (Indian Mountaineering Federation) फेडरेशन का दल कारगिल के लिए निकला है. ईशीनी 9 सदस्यों के साथ कारगिल की सबसे कठिन कुन पीक पर पहुंचने के लिए निकली है.

महिला सशक्तिकरण उद्देश्य:महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से छतीसगढ़ सरकार के (Chhattisgarh government cooperation )सहयोग से कारगिल की 7077 मीटर ऊंची कुन (Kargil 7077 meter high Kun Peak) पीक को फतह करने के लिए इंडियन माउंटेनरिंग फेडरेशन व नवोदित समाज सेवा संस्थान का दल कारगिल की कुन चोटी को फतह करने के लिए रवाना हुआ है.

यह एक्सपीडिशन 20 सितंबर तक : जानकारी के अनुसार चलेगी यह एक्सपीडिशन 20 सितंबर तक चलेगी. हिमाचल से एकमात्र युवती ईशानी जम्वाल जो कुल्लू की रहने वाली है. इस साहसिक कार्य में भाग ले रही है. पर्वतारोही प्रेमियों का कहना है कि हिमाचल सरकार को भी इसमें अपनी प्रतिभागी का सहयोग करना चाहिए. इस टीम में शांति राय (Shanti Rai Sikkim) सिक्किम,आरती (Aarti Kunjami) कुंजामी,दशमत बट्टी, कल्पना भास्कर, छत्तीसगढ से बंशीलाल (Chhattisgarh to Bansilal) उनके गुरु के रूप में है.

उत्तराखंड की अनामिका बिहार से सबिता:वहीं,इस दल में बिहार से सबिता महतो और मिताली प्रसाद शामिल है. उत्तराखंड से अनामिका भी दल में शामिल है. ईशानी ने अपनी पूरी ट्रेनिंग व पर्वतारोहण पाठ्यक्रम (Mountaineering Course Manali) मनाली से किया है. कुल्लू जिले के ईशानी के गांव पाहनाला में खुशी का माहौल है. ईशानी के पिता शक्ति सिंह जम्वाल व माता नलिनी सिंह बताया कि हमें अपनी बेटी पर नाज है. वह इतने बड़े साहसिक कार्य को अंजाम देने के लिए निकल गई है.

Last Updated : Aug 26, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details