कुल्लू: कुल्लू जिले में इस साल उचित मूल्य की 998 दुकानों का निरीक्षण किया गया है और इनमें 41 दुकानों में अनियमितता पाई गई है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा अनियमितता (Irregularities found in Ration Depot Kullu) पाए जाने पर 17 हजार 321 रुपए के मूल्य अंतर राशि वसूल करने के साथ-साथ 63 हजार 500 की प्रतिभूति राशि भी जब्त की गई है.
इसके अलावा जिला में ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए उपभोक्ता शिविरों का आयोजन कर लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई है. यह बातें डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता (Public Distribution System Committee Meeting Kullu) करते हुए सोमवार को कही.
इसके साथ ही उन्होंने विभाग के (DC kullu meeting on ration shops) अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में सभी उचित मूल्य की दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े. इस बैठक में डीसी कुल्लू ने विकास खंड नग्गर की ग्राम पंचायत ग्राहण में उचित मूल्य की दुकान खोलने को स्वीकृति प्रदान की. वहीं, विकासखंड कुल्लू के ग्राम पंचायत जिंदोड़ के कशांमटी में सोसाइटी की शाखा खोलने, विकासखंड आनी की ग्राम पंचायत बुछेर के अप्पर तराला में उचित मूल्य की दुकान खोलने का निर्णय लिया.