कुल्लू:उपायुक्त आशुतोष गर्ग (kullu Deputy Commissioner Ashutosh Garg) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव(International Dussehra Festival) देव समागम और देव परंपरा और लोगों की अपार आस्था का प्रतीक है. इस बार दशहरा उत्सव का शुभारंभ 15 अक्टूबर को, जबकि समापन 21 अक्टूबर को होगा. देव समाज और लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए श्रद्धापूर्वक देवी-देवताओं को दशहरा उत्सव में पधारने के लिए निमंत्रण (Invitation) दिया जाएगा. उपायुक्त दशहरा उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे.
आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिले के कुल 332 देवी देवता प्रशासन के पास पंजीकृत हैं. इन सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कुछ और देवी -देवता दशहरा उत्सव में भाग लेते हैं उनका भी स्वागत और सम्मान करेंगे. जो देवता दशहरा उत्सव में आएंगे वह इसकी सूचना तहसीलदार मित्र देव को समय पर दें.
उन्होंने कहा कोविड-19 के इस दौर में दशहरा उत्सव का स्वरूप किस प्रकार का रहेगा इसको लेक मंथन हो चुका. जो सुझाव आए उन्हीं को ध्यान में रखते हुए इस बार देवी-देवताओं का यह महाकुंभ (Maha Kumbh) उत्सव में देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया देवताओं के बैठने को लेकर उपायुक्त स्थान की अच्छी व्यवस्था की जाएगी. कारदारों और देवलुओं सभी का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार दशहरा उत्सव में व्यापारिक गतिविधियां नहीं होगी, जिसके चलते दशहरा में पूर्व की भांति आय भी नहीं होगी.
इसलिए देवताओं को नजराना प्रदान करना संभव नहीं होगा. कारदार संघ, देवलुओं व बजंतरियों सहित तमाम लोगों से अपील की गई कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज दशहरा उत्सव से पहले लगा लिया जाए. जिला प्रशासन का इस बात के लिए सहयोग किया जाए. दशहरा उत्सव में बाहरी प्रदेशों से आने वाले सभी लोगों को वैक्सीन कि दोनों डोज या आरटीपीसीआर के साथ आना होगा. उन्होंने कहा हालांकि, रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
गर्ग ने सभी विभागीय अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय दशहरा पर्व के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और विभागों को उनके दायित्वों को अच्छे से करने के निर्देश दिए. उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को कहा की ढालपुर मैदान की सफाई व्यवस्था के लिए 60 सफाई कर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए. ढालपुर मैदान में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 400 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा होमगार्ड जवानों की सेवाएं भी ली जाएगी.
ये भी पढ़ें : Khminger Glacier Trek: 32 KM तक दो शवों को स्ट्रेचर पर उठाकर लाए ITBP के जवान