हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नजराना बहाली से देव समाज में खुशी का माहौल, CM जयराम और शिक्षा मंत्री का जताया आभार - himachal today news

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का समापन हो गया है, दशहरा के अंतिम दिन सभी देवी-देवता और देवलू खुशी-खुशी वापिस अपने घर लौट गए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा देवी- देवताओं का नजराना बहाल करने की घोषणा के बाद देव समाज में खुशी का माहौल है.

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे
कुल्लू

By

Published : Oct 21, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 7:09 PM IST

नजराना बहाली से देव समाज में खुशी का माहौल, CM जयराम और शिक्षा मंत्री का जताया आभार

कुल्लू:देव महाकुंभ दशहरा पर्व में आए देवी-देवताओं का सरकार द्वारा नजराना बहाल करने पर देव समाज में खुशी का माहौल है. दशहरा के अंतिम दिन सभी देवी-देवता और देवलू खुशी-खुशी वापिस अपने घर लौटे और सरकार का आभार प्रकट किया.

पुजारी कल्याण संघ के अध्यक्ष धनीराम चौहान व गुर संघ के अध्यक्ष अमर सिंह महंत ने कहा कि नजराना बहाली से देव समाज में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि सरकार से पहले उन्होंने विनती की थी कि सभी देवी-देवताओं को दशहरा पर्व में बुलाया जाए. जिस पर सरकार ने हामी भरी और उसके बाद सरकार के समक्ष नजराना बहाली की मांग उठाई गई. उस पर भी सरकार ने विचार किया और नजराना भी बहाल कर दिया गया है.

कुल्लू

उन्होंने विशेष कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व उपायुक्त आशुतोष गर्ग का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व में आए देवताओं का काफी खर्चा होता है और अब नजराना से काफी राहत मिलेगी.
पुजारी कल्याण संघ के अध्यक्ष धनीराम चौहान ने बताया कि नजराना राशि जारी होने से देवलुओं ने अपनी खुशी व्यक्त की है. वहीं, सरकार के द्वारा जो यह कदम उठाया गया है उससे देव समाज में भी काफी खुशी है. घाटी के देवी-देवताओं का सरकार ने सम्मान किया है.

ये भी पढ़ें : हिंदी फिल्म 'अद्भुत' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Last Updated : Oct 21, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details