हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया आगाज, विदशी कलाकारों ने मोहा सबका मन

मंगलवार को अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया. उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में रूस से आए विदेशी कलाकारों ने भी बेतरीन प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 9, 2019, 9:16 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 11:29 AM IST

कुल्लू: मंगलवार को अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया. इसी बीच वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने हिमाचली टोपी और शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया.

अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज करने से पहले राज्यपाल ने कुल्लू के प्रसिद्व ढालपुर मैदान में होने वाली भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में भाग लिया. इसी बीच उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का रिबन काट कर शुभारंभ किया.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ये पर्व असत्य पर सत्य की जीत का परिचायक है. प्रदेश की संस्कृति बहुत समृद्व है, जिसकी विश्व में अलग पहचान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित होने वाले ये मेले और त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति व सभ्यता को बताते हैं.

वीडियो

बता दें कि कुल्लू में अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का शुभारंभ हो चुका है. उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में दूसरे राज्यों से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इसके अलावा रूस से आए विदेशी कलाकारो ने भी बेतरीन प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया.

Last Updated : Oct 9, 2019, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details