हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के लिए कुल्लू पहुंचे देवी-देवता, ढालपुर में बना अस्थायी निवास - ढालपुर मैदान कुल्लू

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के लिए देवी हिडिंबा और बिजली महादेव मंगलवार को कुल्लू पहुंच गए है. लोगों ने सोने-चांदी के मुख मोहरों से सजे देवी-देवताओं के देवरथों का भव्य स्वागत किया. बाह्य सराज के देवी-देवता भी दशहरा के लिए पहुंच चुके हैं.

International Kullu Dussehra festival

By

Published : Oct 8, 2019, 1:04 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव मंगलवार को शुरू हो रहा है. भगवान रघुनाथ से मिलने के लिए घाटी के देवी देवता कुल्लू पहुंच चुके हैं. ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा के साथ आरंभ किया जाएगा. इस भव्य रथयात्रा में हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि देवी-देवताओं के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए सैकड़ों देवी-देवता सोने-चांदी के देवरथ में सवार होकर लाव लश्कर के साथ कुल्लू के ढालपुर मैदान में अपने अस्थायी निवास में विराजमान हो चुके हैं. पिछले रविवार को ही अधिकतर देवी-देवताओं ने अपने देवालय से दशहरा पर्व के लिए कूच कर दिया था.

वीडियो.

देवी हिडिंबा और बिजली महादेव मंगलवार को कुल्लू पहुंच गए है. लोगों ने सोने-चांदी के मुख मोहरों से सजे देवी-देवताओं के देवरथों का भव्य स्वागत किया. बाह्य सराज के देवी-देवता भी दशहरा के लिए पहुंच चुके हैं. जिला कुल्लू के भी करीब 200 देवी-देवता अपने अस्थायी शिविरों में पहुंच गए हैं. वहीं, दशहरा के लिए पूरा ढालपुर मैदान सजकर तैयार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details