हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घर बैठे ही अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का उठा सकेंगे लुत्फ, रघुनाथ की पूजा से लेकर रथ यात्रा का होगा लाइव प्रसारण - अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव

हर साल हजारों सैलानी देवी-देवताओं के मिलन के अनूठे नजारे को देखने के लिए कुल्लू पहुंचते हैं, लेकिन इस बार देश-विदेश के श्रद्धालु घर बैठे ही कुल्लू दशहरा उत्सव का आनंद ले सकेंगे. दरअसल प्रशासन की ओर से कुल्लू दशहरा यू-ट्यूब पर लाइव दिखाया जाएगा.

raghunath yaatra

By

Published : Oct 3, 2019, 9:39 AM IST

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव देश-विदेश के सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहता है. हर साल हजारों सैलानी देवी-देवताओं के मिलन के अनूठे नजारे को देखने के लिए कुल्लू पहुंचते हैं, लेकिन इस बार देश-विदेश के श्रद्धालु घर बैठे ही कुल्लू दशहरा उत्सव का आनंद ले सकेंगे. दरअसल प्रशासन की ओर से कुल्लू दशहरा यू-ट्यूब पर लाइव दिखाया जाएगा.

यू-ट्यूब लाइव की खास बात ये रहेगी कि इस बार भगवान रघुनाथ की रथयात्रा को तो दिखाया ही जाएगा. साथ ही भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में होने वाली विशेष पूजा-अर्चना को भी लाइव दिखाया जाएगा, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालु कुल्लू की समृद्ध संस्कृति से रूबरू हो सके.

दशहरा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने पूरे इंतजाम किए हैं. प्रशासन की मानें तो दशहरा उत्सव से पहले टापू में बन रहे पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इससे अखाड़ा बाजार में लगने वाले जाम से राहत मिलेंगी.

टापू पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद रामशिला की तरफ जाने वाले वाहन अखाड़ा बाजार होकर जाएंगे. ऐसे में अखाड़ा बाजार से ट्रैफिक वन-वे होगा. रामशिला से कुल्लू की तरफ आने वाले वाहन अखाड़ा बाजार से न होकर रामिशला-जिया एनएच होकर टापू तक आएंगे, जहां से पुल होते ही सरवरी आएंगे.

हालांकि प्रशासन ने लोगों से अपील की कि दशहरा के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें, जिससे जाम की समस्या से जूझना न पड़े. वन, युवा सेवाएं मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि टापू पुल में दशहरे से पहले वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details