हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में होगा देवताओं का महा समागम: गोविंद ठाकुर - अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दहशरा लेटेस्ट न्यूज

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर, 2021 तक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के बीच इसका स्वरूप कैसा रहेगा, इसपर अभी और विस्तृत विचार-विमर्श व मंथन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्सव के आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भी शिमला में जल्द ही बैठक का आयोजन किया जाएगा.

international dussehra festival in kullu
फोटो.

By

Published : Sep 21, 2021, 4:04 PM IST

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा 15 अक्तूबर से 21 अक्तूबर, 2021 तक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. दशहरा में जिला के सभी भागों से देवी-देवता भाग लेंगे और सप्ताहभर ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में देवी-देवताओं का महा समागम श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र बना रहेगा.

यह बात शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू के जिला परिषद सभागार में अंतरराष्ट्रीय पर्व दशहरा उत्सव के आयोजन को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.

मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा, लेकिन कोविड-19 के बीच इसका स्वरूप कैसा रहेगा, इसपर अभी और विस्तृत विचार-विमर्श व मंथन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्सव के आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भी शिमला में जल्द ही बैठक का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा सभी बुद्धिजीवी लोग, देवता कारदार संघ, पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि, नगर निकाय व आम लोग सभी से दशहरा उत्सव मनाने के सुझाव प्राप्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला देवास्था का बड़ा केन्द्र है और लोगों की भावनाओं का सम्मान करना उनका नैतिक कर्तव्य है.

वीडियो.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला में सौ फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है और 15 अक्तूबर तक 60 फीसदी से अधिक लोगों को दोनों डोज प्रदान कर दी जाएगी. इस तरह से जिला कोरोना महामारी की दृष्टि से काफी सुरक्षित होगा.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में केवल 22 एक्टिव मामले हैं और हर रोज केवल 4 या 5 मामले और कभी एक भी नहीं रिकार्ड किए जा रहे हैं. जिला के लिये यह राहत भरी खबर है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी हम सभी को कोरोना नियमों का पालन जरूरी तौर पर करना है.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि देवताओं के महा समागम के अलावा बहुत ज्यादा गतिविधियां आयोजित करना संभव नहीं है, क्योंकि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है और बच्चों पर कोरोना महामारी का किसी प्रकार का संकट न आए, इसके लिए जरूरी है कि ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में सामाजिक दूरी और अन्य कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के प्रयास किए जाएं.

उन्होंने कहा हालांकि देवताओं के प्रति लोगों की गहन आस्था है और ऐसे भी किसी को भी दर्शन करने से वंचित नहीं किया जा सकता. वहीं, कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि दशहरा उत्सव का आयोजन पूर्व की तरह ही किया जाना चाहिए. जहां जरूरत हो, वहां कोविड नियमों की अनुपालना करवाई जाए.

कारदारों के साथ बैठक अटल सदन में 25 कोगोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला के देवता दशहरा उत्सव में भाग लेंगे और उनके लिये किस प्रकार की व्यवस्थाएं की जानी हैं, इसपर अलग से मंथन करने के लिए आगामी 25 अक्तूबर को बाद दोपहर तीन बजे अटल सदन कुल्लू में बैठक का आयोजन किया जाएगा.

बैठक में जिला विभागाध्यक्ष निजी तौर पर भाग लेंगे और दशहरा उत्सव समिति के अलावा सभी कारदारों को आमंत्रित किया जाएगा. बैठक में देवी-देवताओं के दशहरा में आगमन और उनके लिए व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत परिचर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढे़ं-ये गड्ढा ले सकता है जान! NH-21 पर जड़ोल में सड़क पर पड़ा गड्ढा दे रहा बड़े हादसे को न्योता

ABOUT THE AUTHOR

...view details