हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंजार बस हादसे में घायल महिला ने तोड़ा दम, PGI चंडीगढ़ में चल रहा था इलाज - woman died during treatment

जिला कुल्लू के बंजार में हुए दर्दनाक बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. हादसे में घायल एक और महिला ने पीजीआई चंड़ीगढ़ में दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है.

Injured woman died in during treatment in chandigarh PGI

By

Published : Jun 22, 2019, 2:48 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में बीते गुरुवार को हुए सड़क हादसे में अब एक और महिला ने दम तोड़ दिया है. उक्त महिला को शुक्रवार की देर रात पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

महिला की पहचान तारा देवी निवासी चेहनी बंजार के रूप में हुई है. वहीं, अब इस सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 45 हो गई है. अब तक इस हादसे में कुल 10 लोग पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थे. जबकि 22 लोग कुल्लू अस्पताल में भर्ती है. हादसे वाले दिन ही 44 लोगों की मौत हो गई थी.

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला की इलाज के दौरान चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई है. वहीं, महिला के शव को भी अब वापस कुल्लू लाने की तैयारी की जा रही है, मृतक महिला के परिवार को प्रशासन व सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details