हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किसानों-बागवानों को मिलेगा बड़ा फायदा, फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने उद्योग विभाग दे रहा 75 प्रतिशत अनुदान - kullu

कुल्लू जिला में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की काफी संभावनाएं हैं. किसानों-बागवानों और विशेषकर पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को विभिन्न अनुदान योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. जिला उद्योग केंद्र ने पतलीकूहल स्थित बागवान भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.

Industry department 75 percent grant to boost the food processing in kullu

By

Published : Jul 21, 2019, 3:02 PM IST

कुल्लू: किसानों और बागवानों को प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और स्वरोजगार से संबंधित अन्य योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला उद्योग केंद्र ने पतलीकूहल स्थित बागवान भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने की.

इस मौके पर राम सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खाद्य प्रसंस्करण को विशेष रूप से बढ़ावा दे रही है. इससे किसानों-बागवानों को फसलों के अच्छे दाम मिलेंगे और उनकी आय में काफी वृद्धि होगी. इसके लिए उद्योग विभाग के माध्यम से कई सब्सिडी योजनाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की काफी संभावनाएं हैं. किसानों-बागवानों और विशेषकर पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को विभिन्न अनुदान योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए तथा स्वयं अपने उद्यम स्थापित करने चाहिए.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार के दावों की खोखली हकीकत! हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को ORS तक नसीब नहीं

इस अवसर पर उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न प्रकार के उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 25 से 75 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. कोल्ड स्टोरेज, रिफर व्हीकल्स, खाद्य प्रसंस्करण, मांस की दुकानों का नवीनीकरण, अनाज, फल व सब्जी प्रसंस्करण, होटल, कॉटेज, रेस्तरां और कई अन्य सेवाओं या विनिर्माण इकाइयों के लिए विभाग सब्सिडी प्रदान करता है. युवाओं को इनका लाभ उठाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कुमारहट्टी घटना से सबक, प्रधान सचिव राजस्व ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details