कुल्लू: किसानों और बागवानों को प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना और स्वरोजगार से संबंधित अन्य योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला उद्योग केंद्र ने पतलीकूहल स्थित बागवान भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने की.
इस मौके पर राम सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खाद्य प्रसंस्करण को विशेष रूप से बढ़ावा दे रही है. इससे किसानों-बागवानों को फसलों के अच्छे दाम मिलेंगे और उनकी आय में काफी वृद्धि होगी. इसके लिए उद्योग विभाग के माध्यम से कई सब्सिडी योजनाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की काफी संभावनाएं हैं. किसानों-बागवानों और विशेषकर पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को विभिन्न अनुदान योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए तथा स्वयं अपने उद्यम स्थापित करने चाहिए.