हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'कांग्रेस घोषणा पत्र को लेकर बयानबाजी करना छोड़ें मुख्यमंत्री, पढ़ने के बाद करें टिप्पणी'

कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बयानबाजी कर रही बीजेपी को इंदु पटियाल ने नसीहत दी है. इंदू पटियाल ने कहा कि बीजेपी अपनी गलतियों पर पर्दा डालकर कांग्रेस के घोषणा पत्र को गलत बता रही है.

कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल

By

Published : Apr 4, 2019, 11:11 AM IST

कुल्लू: कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल ने बीजेपी पर हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा आगामी आम चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से बौखला गई है और बौखलाहट के चलते घटिया बयान एवं जनता को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जो घोषणा पत्र जारी किया गया है. वह देश की आम जनता के लिए हितकारी है.

कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल

कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल ने कहा कि विपक्षी दलों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इसे गलत करार दे रहे हैं. यहां तक कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र को देशद्रोह से प्रेरित बताया है.

इंदु पटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कड़ा संज्ञान लिया है और जयराम ठाकुर को कहा है कि वह पहले घोषणा पत्र को ठीक से पढ़ें और उसके बाद ही कोई टिप्पणी करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर क्षेत्र विशेष तथा वर्ग विशेष की आवश्यकताओं को अच्छी तरह से जानती है. जिसके मद्देनजर ही यह घोषणा पत्र जारी किया गया है.

कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल

इंदु पटियाल ने कहा कि आज भाजपा के राज में प्रदेश की जनता दुखी हो गई है और केंद्र में भी भाजपा के राज में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. ऐसे में वह अपनी गलतियों पर पर्दा डालकर कांग्रेस के घोषणा पत्र को ही गलत बता रहे हैं जो की पूरी तरह से तथ्यहीन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details