हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सजा ढालपुर मैदान, CM जयराम ठाकुर फहराएंगे तिरंगा - independence day State level program

कुल्लू प्रशासन की ओर से राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है. शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यहां ध्वजारोहण करेंगे और फिर पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे.

dhalpur maidan in kullu
dhalpur maidan in kullu

By

Published : Aug 14, 2020, 8:23 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में इस बार 74वें स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए सीएम जयराम ठाकुर कुल्लू पहुंच गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के सफल समारोह के लिए तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है.

जिला प्रशासन की ओर से यहां विभिन्न ब्लॉक का निर्माण किया गया है. मैदान में मंच को सजाया गया है, जहां मुख्यमंत्री सहित अन्य कई गणमान्य अतिथि विराजेंगे. जिला प्रशासन द्वारा अबकी बार कोरोना संक्रमण के बीच नए तरीके से विभिन्न ब्लॉकों का निर्माण किया गया है.

इनमें मेहमानों, कोरोना योद्धाओं सहित अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. वहीं, ढालपुर मैदान के प्रवेशद्वार पर ही पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. जो ढालपुर मैदान में प्रवेश करने वाले सभी लोगों से फेस कवर व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का आग्रह करेंगे.

इस दौरान स्वयं सहायता समूह से जुड़े स्वयं सेवकों की भी सहायता ली जाएगी, जो समारोह के दौरान लोगों को सामाजिक दूरी व मास्क पहनने का संदेश देंगे. वहीं, करोना योद्धाओं के लिए भी अलग से ब्लॉक बनाया जाएगा.

पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस की टुकड़ियों को परेड के लिए तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जहां ध्वजारोहण करेंगे और फिर पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे.

ये भी पढ़ें-गैलेन्ट्री पुरस्कारों की घोषणा, हिमाचल के 4 पुलिस अधिकारियों को सम्मान

ये भी पढ़ें-2 दिनों के प्रवास को पर कुल्लू पहुंचे CM जयराम, मुख्यमंत्री ने किए करोड़ों के शिलान्यास व उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details