कुल्लू:जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. हालांकि सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी था, लेकिन उसके बाद भी लोगों ने स्वतंत्रता दिवस में अपनी उपस्थिति दर्ज की. वहीं, स्वतंत्रता दिवस में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस दौरान समाज (Indian Independence Day) सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले अनेक विभूतियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया तो वहीं, उन्होंने प्रदेश के लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इस दौरान शिक्षा मंत्री को पर ठाकुर ने कहा कि अपने संबोधन में कहा कि आज आजादी के 75 साल हो गए हैं. इसके लिए सभी को बधाई. देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है आज पूरा (Govind Singh Thakur in kullu) देश तिरंगामयी हो गया है.